Bihar Electricity Department : अगर आप बिहार के रहने वाले हैं. तो हमारा यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा । हम आप सभी को बता दें कि, बिहार में बिजली विभाग (Bihar Electricity Department) अब बिजली चोरी रोकने में Artifical Intelligence का इस्तेमाल करेगी .
________________________ गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
विद्युत भवन (Electrical Building) में दोनों कंपनियों की Energy Accounting Team और विशेष कार्यदल (STF) की संयुक्त बैठक की गई है , साथ ही विशेष कार्य दल को सशक्त करने एवं डाटा आधारित नवीन कार्य प्रणाली को लागू करने के लिए सभी अभियंताओं (Engineers) के साथ विचार किया गया.
बिहार में आने वाले एक अगस्त से Raid & FIR Management System Portal शुरू किया जा रहा है. इससे अभियंताओं द्वारा किए गए रेड और FIR के साक्ष्य Online दर्ज होंगे , साथ ही FIR से मिले रकम का भी ब्योरा किया जायेगा.
कैसे काम करेगा यह सिस्टम
हम आप सभी को बता दें कि, बिजली कंपनी (Electricity Company) से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि पूरा System AI आधारित है. Artifical Intelligence के सहायता से इस बाबत बने Control Room को सभी उपभोक्ता (Consumer) के बारे में यह जानकारी होगी कि, पिछले महीने उन्होंने कितनी यूनिट बिजली खर्च किया था और वर्तमान महीने में खपत की स्थिति क्या है .
इसका अध्ययन साफ्टवेयर (Study Software) कर लेगा . नियंत्रण कक्ष (Control Room) के मानीटर पर जल्द ही फर्क दिखेगा. इसके बाद बिजली कंपनी (Bihar Electricity Department ) की टीम इसका कारण खोज कर संबंधित उपभोक्ता (Consumer) को बिना बताए उसके घर या प्रतिष्ठान पर पर पहुंच जाएगी.
यह खोजा जाएगा कि कहीं बिजली चोरी के किसी तकनीक पर तो काम नहीं हो रहा . सभी तरह के मीटर पर काम करेगा यह System बिजली कंपनी (Bihar Electricity Department) के अधिकारी के कहे अनुसार सभी तरह के मीटर पर यह System काम करेगा.
Smart Pre Paid Meter पर यह सिस्टम और तेजी से काम करेगा. उपभोक्ता के बिजली उपभोग की प्रकृति क्या है , यह भी पता लग सकेगा. यानी किसी उपभोक्ता द्वारा बिजली की खपत दिन में अधिक किया जा रही या रात में यह जानकारी भी बिजली कंपनी (Bihar Electricity Department) को होगी.
यह आंकड़ा भी सहजता से उपलब्ध हो सकेगा कि, जितने किलोवॉट का Connection उपभोक्ता ने लिया है, उससे कितने अधिक यूनिट बिजली का इस्तेमाल उपभोक्ता कर रहा है. इस आधार पर लोड बढ़ाया जाना संभव हो सकता है.
पहली बार उपभोक्ताओं के उपभोग व्यवहार की जानकारी
हम आप सभी को बता दें कि, ऐसा पहली बार होगा जब बिजली कंपनी (Bihar Electricity Department) इस बात को अपडेट रहेगी कि उपभोक्ताओं का बिजली उपभोग व्यवहार (Power Consumption Dehavior) क्या है.
अब तक किसी भी इलाके में बिजली खपत की जानकारी मूल रूप से संबंधित क्षेत्र में लगे बिजली के Transformer से मिलती है, पर अब एक-एक उपभोक्ता का आंकड़ा Bihar Electricity Department के पास उपलब्ध होगा.
________________________ गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Source link