अगर चाहते कर्ज से मुक्ति तो सावन में यहां करें शिव का महाअभिषेक, सालों पुराना है इसका इतिहास : Religion


Shiv Purana Upay : अगर आप कर्जों से परेशान (Burdened With Debts) हैं और सब कुछ करके भी आप अपने कर्जों से निजात (Get Out Of Debt) नहीं पा रहे हैं तो भगवान भोले शंकर (Bhagavan Bhole Shankar) के इस मंदिर

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

में आपको राहत मिल सकती है। जी हां, मुरादाबाद के Shahpur Tigri, Uttar Pradesh पर स्थित ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर (Runmukteshwar Mahadev Mandir) की मान्यता है कि इस मंदिर में भगवान शिव (Bhagavan Shiv) की

आराधना करने से ऋण से मुक्ति (Freedom) मिल जाती हैं। इसी विश्वास और आस्था के कारण यहां श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए दूर-दूर से आते हैं Sawan 2023 और Mahashivratri पर तो श्रद्धालुओं की दूर तक कतारें लग जाती है।

पूरी तरह प्राकृतिक है यह मंदिर

इस ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर (Runmukteshwar Mahadev Mandir) के प्रबंधक एवं संस्थापक लाला नत्थू मल की भगवान शिव में अटूट आस्था थी। बताते चलें ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर और इसके आसपास उनकी धान मिल थी।

वह मिल के पास स्थित एक मंदिर का र्णोद्धार कराना चाहते थे । कुछ लोगों के विरोध के चलते उन्होंने अपनी मिल के ही एक हिस्से में भगवान शिव का मंदिर स्थापित करने का निर्णय लिया। 17 February, 1997 प्राण प्रतिष्ठा (Dignity Of Life) के

साथ ही मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। Runmukteshwar Mahadev Mandir के लिए शिवलिंग उज्जैन की नर्मदा नदी से लाया गया। यह कृत्रिम (Artificial) न होकर पूरी तरह प्राकृतिक (Natural) है।

मनोकामना पूरी होने पर कराते हैं अनुष्ठान

ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर के संस्थापक नत्थू मल के छोटे पुत्र और मंदिर के प्रबंधक कुलदीप कुमार बंसल ने बताया है कि इस Runmukteshwar Mahadev Mandir को कम Time में दूर-दूर तक ख्याति मिल गई। Sawan का महीना हो,

Mahashivratri या फिर कोई धार्मिक अवसर, यहां श्रद्धालुओं की भीड़ हमेशा रहती है। भक्तों की यहां शिव आराधना में गहरी आस्था है। मनोकामना पूरी होने पर लोग भजन-कीर्तन,राम कथा, शिव पुराण और भागवत कथाएं भी कराते हैं।

यहां दक्षिण मुखी है हनुमान जी की प्रतिमा

ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी राम कुमार उपाध्याय ने बताया हैं कि ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में विशेष रूप से हनुमान जी की दक्षिण मुखी प्रतिमा (South Facing Statue Of Hanuman Ji) है। यह बहुत कम ही मंदिरों में मिलती है।

दक्षिण मुखी का मतलब (South Facing Means) है हनुमान जी का लंका की ओर गमन की तैयारी, यानि शत्रुओं का नाश करना। जब भगवान शत्रुओं का नाश कर देंगे तो हमारे भी कष्ट मिटना स्वभाविक है। इसीलिए श्रद्धालु यहां हर शनिवार और

मंगलवार को Hanuman Ji को चोला चढ़ाते हैं। उन्होंने बताया पहला मातृ-पितृ ऋण, दूसरा ऋषि ऋण और तीसरा देव ऋण का होता है। इन ऋणों से मुक्ति (Freedom From Debt) के लिए प्रभु सेवा आवश्यक है।

ऐसे होती है मनोकामना पूरी

शिवलिंग की स्थापना के समय (At The Time Of Establishment Of Shivling) नत्थूमल ने प्रार्थना की थी कि जो भी इसकी आराधना और जलाभिषेक (Worship And Liturgy) करे उसका ऋण से उद्धार हो जाए। इसी लिए उन्होंने इस

मंदिर का नाम भी ‘ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर (Runmukteshwar Mahadev Mandir)’ रखा। तभी से मान्यता चली आ रही है जो भी इस शिवलिंग की चालीस दिन पूजा करता है और जलाभिषेक करता है उसका ऋण से उद्धार हो जाता है।

ऐसे हजारों भक्त है तो स्वीकार करते हैं कि विधान से ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर (Runmukteshwar Mahadev Mandir) में पूजन और जलाभिषेक करने पर उनकी मनोकामना पूरी (Wish Come True) हुई।

दर्जनभर से अधिक प्रतिमाएं यहां हो चुकी स्थापित

ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में अब Shree Ganesh, Lakshmi-Narayan, Shiva Parivar, Shiva-Parvati, Sai Baba, Maa Durga, Radha-Krishna, Ram Darbar, Maa Annapurna, Maa Santoshi, Maa Gayatri,

Maa Saraswati, Kali Mata and Shani प्रतिमा भी स्थापित हो चुकी हैं। मंदिर प्रबंधन इसके विकास के लिए कई उपाय कर रहा है। मनोकामना पूर्ति के बाद भक्त भी अपनी आस्था के अनुसार मंदिर का विकास करने में योगदान करते हैं।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link