अगर 12वीं में ली थी….. : Career


Courses to do After 12th in Commerce: अगर आपने भी कॉमर्स स्ट्रीम से कक्षा 12वीं की परीक्षा दी है और अब भविष्य में करने वाले कोर्सेज को लेकर कंफ्यूज हैं तो हम अपने इस लेख के माध्यम से आप सभी को उन कोर्सेज की लिस्ट के बारे में बताएंगे, जिन्हें भविष्य में आप कर सकते हैं. इसी के साथ हम आप सभी को इन कोर्सेज के माध्यम से मिलने वाली नौकरियों के बारे में भी जानकारी देंगे

12वीं कक्षा के बाद करने वाले कोर्सेज

जिन छात्रों ने कक्षा 12 में कॉमर्स (Courses to do After 12th in Commerce) लेकर पढ़ाई किया था, वे 12वीं के बाद बीकॉम, बीबीए और बीएमएस जैसे कोर्स कर सकते हैं. ग्रेजुएशन लेवल की पढ़ाई के बाद, वे एमकॉम, एमबीए (बैंकिंग और इंश्योरेंस,

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

फाइनेंशियल एनालिसिस, ऑडिटर (HR) आर एंड डी इंटरनेशनल बिजनेस,सेल्स एंड एडवरटाइजिंग, लॉजिस्टिक, एमए (इकोनोमिक्स), इंग्लिश, स्टैटिक्स जैसे कोर्सेज में स्पेशनलाइजेशन हासिल कर सकते हैं. कॉमर्स में प्रोफेशनल कोर्सज में CA ,CS, ICWA, MBA जैसे कोर्स शामिल है.

Courses to do After 12th in Commerce: ये हैं मोस्ट डिमांडिग जॉब्स

हम आप सभी को बता दे कि, श्री राम यूनिवर्सल स्कूल, बेंगलुरु की प्रिंसिपल शैलजा मेनन ने उभरते नौकरी बाजारों के बारे में आगे बताते हुए कहा की, आने वाले समय में व्यक्तिगत कौशल (Individual skills) और दक्षताओं (competencies) वाली नौकरियों का बोलबाला रहेगा.

यह भी पढ़ें: SSC CHSL के 3712 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

उभरते बाजार में डेटा साइंटिस्ट, एआई और ह्यूमन रिसोर्स के साथ-साथ ब्लॉक चेन और मशीन लर्निंग, डेवलपर्स, निवेश बैंकर और क्रिएटिव डिजाइनर जैसी नौकरियों में वृद्धि देखने को मिला. दूसरी ओर, मेडिकल प्रैक्टिशनर, इंजीनियरिंग और

टेक्नोलॉजी जैसी नौकरियां और संबद्ध सर्विसेज में जल्द ही ठहराव देखा जा सकता है. वहीं आजकल के इस डिजिटल जमाने में सबसे अधिक मांग वाली नौकरियों में डिजिटल मार्केटिंग, फाइनेंशियल एनालिस्ट, रिस्क मैनेजमेंट आदि शामिल हैं.

श्री राम यूनिवर्सल स्कूल, बेंगलुरु की प्रिंसिपल शैलजा मेनन कहती हैं,

शैलजा मेनन ने उभरते नौकरी बाजारों के बारे में आगे बताते हुए कहा कि, आने वाले समय में व्यक्तिगत कौशल और दक्षताओं को प्रतिबिंबित करने वाली नौकरियों का ही बोलबाला रहेगा. उभरते बाजार में डेटा वैज्ञानिक, एआई और मानव संसाधन के साथ-साथ ब्लॉक चेन और

मशीन लर्निंग, डेवलपर्स, निवेश बैंकर और क्रिएटिव डिजाइनर जैसी नौकरियों में वृद्धि होगी. दूसरी तरफ, मेडिकल प्रैक्टिशनर, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी जैसी नौकरियां और संबद्ध सेवाओं में जल्द ही ठहराव देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: पहला Al Waterproof Smartphone Moto Edge 50 Pro 5G भारत में लॉन्च, जाने प्राइस और स्पेसिफिकेशन



Source link