अगले हफ्ते से बिहार यूनिवर्सिटी में शुरू होंगी वोकेशनल कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया, जाने पूरी डिटेल्स : BRABU


BRABU Vocational Admission 2023 : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) सहित सूबे के सभी विश्वविद्यालयों (All Universities of Bihar) में इस वर्ष New Vocational Course शुरू नहीं होंगे।

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.

उच्च शिक्षा निदेशालय ने नहीं दी हरी झंडी

उच्च शिक्षा निदेशालय (Directorate of Higher Education) ने कोर्स शुरू करने को हरी झंडी नहीं दी है। इस वर्ष पहले से चल रहे कोर्स में ही दाखिला (BRABU Vocational Admission 2023) लिया जाएगा। आपको बताते चलें राजभवन ने

स्नातक सत्र 2023-27 में Choice Based Credit System- CBCS लागू करने के साथ कई नए वोकेशनल कोर्स (New Vocational Course) की भी सूची जारी की थी। (BRABU Vocational Admission 2023).

उच्च शिक्षा निदेशक ने बताया

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) की CCDC प्रो. अमिता शर्मा ने बताया कि Vocational Course पर उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. रेखा कुमारी का पत्र आया है। इस मामले पर कुलपति के निर्देश लेने के बाद ही आगे की

कार्रवाई की जाएगी। उच्च शिक्षा निदेशक ने सभी विश्वविद्यालयों को Vocational Course में सीट तय करने का निर्देश दिया है। सीट तय करने के बाद ही इसमें Admission लिया जाएगा। सीटें तय नहीं होने से Admission को रोका गया है।

बिना रेगुलेशन के चलने वाले कोर्स पर तलवार

उच्च शिक्षा निदेशक (Director Of Higher Education) के पत्र के बाद बिना रेगुलेशन के चलने वाले कोर्स पर भी तलवार लटक गई है। BRA Bihar University- BRABU के कई कॉलेजों में Self Finance के तहत विभिन्न कोर्स चल रहे हैं। इन

कोर्स का Ordinance And Regulation Pass नहीं है। उच्च शिक्षा निदेशक ने कुलसचिवों को भेजे पत्र में बताया है कि उनके पास कई ऐसे कोर्स की सूची है जिनके Regulation Pass नहीं हैं। ऐसे कोर्स पर विचार नहीं किया जाएगा।

कई कॉलेजों की सीटों में कटौती के आसार

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) के कॉलेजों मे चल रहे Vocational Course में सीटों का भी निर्धारण होगा। कई कॉलेजों ने अपने यहां Vocational Course की सीटें बढ़ा ली हैं।

उच्च शिक्षा निदेशक ने बताया कि कॉलेज में संसाधन के हिसाब (Resources In College) से ही सीटें रहेंगी। ऐसे में कई कॉलेजों में सीटों की कटौती होने के भी आसार हैं। इनमें कुछ बड़े कॉलेज भी शामिल हैं।

10 कॉलेजों ने नए कोर्स के लिए किया था आवेदन

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में दस कॉलेजों ने New Vocational Course के लिए आवेदन किया था। लेकिन, उच्च शिक्षा निदेशक (Director Of Higher Education) के पत्र के बाद इस वर्ष इन कॉलेजों में

नए कोर्स को शुरू नहीं किया जा सकेगा। BRA Bihar University- BRABU के सूत्रों ने बताया कि इस वर्ष कोई नया कोर्स नहीं शुरू होगा। कॉलेजों में जो कोर्स पहले से चल रहे हैं। उनमें ही दाखिले (Vocational Admission) की प्रकिया होगी।

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.





















Source link