अगले 48 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानिए मुजफ्फरपुर सहित अन्य शहरों में कैसा रहेगा मौसम : Weather


Bihar Weather Today : बिहार में बारिश (Bihar Rain Today) का इंतजार कर रहे लोगों के लिए Good News है। बताते बिहार के राजधानी पटना समेत कई इलाकों में हल्की बारिश (Bihar Weather Today) से मौसम का मिजाज बदला

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

गया। वहीं अगले दो दिन तक राज्य के कई इलाकों में झमाझम बारिश के आसार (Chance Of Rain) हैं। मानसून ट्रफ लाइन की अनुकूल स्थिति (Favorable Position Of Monsoon Trough Line) के कारण पिछले 24 घंटों में Patna और

राज्य के कई अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश (Latest Bihar Weather Update) हुई। बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) ने राज्य में मंगलवार और बुधवार को भी जोरदार बरसात की भविष्यवाणी की है।

बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी

बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अगले 48 घंटे के दौरान बारिश का अलर्ट (Rain Alert During Next 48 Hours) जारी किया है। आज और कल राज्य के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत

भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आज Sitamarhi, Madhubani, Muzaffarpur, Saharsa, Katihar और Purnea जिलों में एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश का Orange Alert जारी किया गया है।

इन जिलों में जोरदार बारिश के आसार

इसी तरह, आज Kishanganj, West Champaran, Saran, Gopalganj और Vaishali जिलों में एक या दो स्थानों पर बारिश के आसार हैं। वहीं कल Gaya, Nalanda और Nawada जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो

अलर्ट जारी (Yellow Alert Issued For Heavy Rain) किया है। इसके अलावा राज्य के दूसरे हिस्सों में भी बारिश के आसार जताए गए हैं। July, 2023 में कम बारिश के बाद अब राज्य में मौसम बदलने लगा है।

कई जिलों में पहले ही बदला मौसम

बता दें बिहार में सोमवार को कई जगहों में जमकर बारिश हुई। इस दौरान जिन स्थानों पर बरसात हुई उनमें West Champaran, Bhagalpur, Samastipur, Patna, Sheikhpura शामिल हैं। पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मिकीनगर में

13.6 MM बारिश हुई। वहीं वैशाली 12.5 MM, भागलपुर में 8.7 MM बारिश दर्ज की गई। समस्तीपुर के पूसा में 6.7 MM और शेखपुरा में 6.5 MM बारिश दर्ज हुई। सोमवार को राजधानी पटना में भी मौसम बदला, यहां 3 मिमी बारिश हुई।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link