AgniVeer Recruitment: अगर आपका भी सपना आर्मी में जाने का है और आप भी भारतीय सेना में भर्ती से जुड़ी अपडेट का इंतजार कर रहे हैं तो आज का हमारा यह लिख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. दरअसल, भारतीय सेना में भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. इस अपडेट के अनुसार
22 अप्रैल से AgniVeer Restoration की ऑनलाइन परीक्षा शुरू होगी. आपको बता दें, सेना भर्ती कार्यालय ने इसके लिए तैयारियों को तेज कर दिया है. 22 अप्रैल को अग्नि वीर भर्ती परीक्षा हेतु मुजफ्फरपुर, दरभंगा और समस्तीपुर जिलों में निर्धारित किए गए सात परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.
सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें
बताया जा रहा है कि, AgniVeer Recruitment Examination में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 19 हजार से भी अधिक है. अग्निवीर के तौर पर भारतीय सेना से जुड़ने का यह शानदार अवसर है और
अभ्यर्थियों को परीक्षा की शुरुआत से 1.30 घंटे पहले परीक्षा (AgniVeer Recruitment Examination) केंद्र पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा. मुख्य द्वार बंद हो जाने के बाद किसी भी अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगी.
यह भी पढ़ें: अंतिम मौका : इंटर में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, जल्द करें अप्लाई
आप सभी परीक्षार्थियों को बता दे कि, AgniVeer Recruitment Examination में नेगेटिव मार्किंग भी होगी परीक्षा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए तय अंक में से 25 प्रतिशत अंक काट दिए जाएंगे इसी के साथ केंद्र में प्रवेश के दौरान आधार नंबर और एडमिट कार्ड के सत्यापन के बाद ऑटोमेटिक सीट आवंटित की जाएगी.
सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारी पूरी प्रक्रिया के दौरान केंद्रों पर निगरानी करेंगे. सभी AgniVeer Recruitment Examination के अभ्यर्थियों से कहा गया है कि, परीक्षा के समय वे अपने साथ एडमिट कार्ड की रंगीन प्रति लेकर आएं.
परीक्षाकेंद्र पर किसी भी कागजात या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ लाना सख्त मना है. टाइपिंग टेस्ट को पास करने वाले ही अभ्यर्थियों अगले चरण में भाग ले सकते हैं. इस बार ऑफिस असिस्टेंट-एसकेटी श्रेणी के लिए टाइपिंग टेस्ट को अनिवार्य कर दिया गया है. इसमें परीक्षार्थियों अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ टाइपिंग करनी होगी.
यह भी पढ़ें: Bihar : स्कूल छोड़ फरार हो रहे टीचर, KK Pathak की सख्ती के बाद अंडरग्राउंड हो गईं 4 महिला शिक्षक