अब बिहार के महिला पुलिसकर्मियों को मिलेगी मनपसंद पोस्टिंग : Bihar


Bihar Polish New Update: आज हम आप सभी बिहार के महिला पुलिसकर्मियों के लिए बहुत बड़ी खुसखबड़ी लेकर आये है. क्योंकि उन्हें बहुत जल्द अपनी मनपसंद पोस्टिंग करने का अवसर प्रदान होगा। ऐसे में अगर आप बिहार की महिला पुलिसकर्मी है तो आज का हमारा ये लेख सिर्फ आपके लिए है. जिसमें हम आप सभी को Bihar Police New Update के बारे में बतायेंगे. जिसे जानने के लिए आप सभी को लेख में अंत तक बने रहना होगा.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

साथ ही साथ हम आप सभी को बता दें कि, बिहार की सभी महिला पुलिस अधिकारियों मनचाही पोस्टिंग का लाभ मिल सकता है. क्योंकि पुलिस मुख्यालय द्वारा बनायी जा रही नयी तबादला नीति में इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है. जिसमें बिहार की महिला पुलिसकर्मियों को उनके वैकल्पिक जिलों में तैनाती का लाभ प्रदान किया जाएगा. हालांकि राज्य पुलिस बल में तकरीबन एक चौथाई महिलाएं शामिल हैं, इसलिए नई स्थानांतरण नीति में इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है. बता दें कि, इससे महिला पुलिसकर्मियों को अपने परिवार के साथ अपने कर्तव्यों के बीच संतुलन बनाने में सहायता मिलेगी.

हम आप सभी को यह जानकारी दें कि, अपर पुलिस महानिदेशक (अपर पुलिस महानिदेशक) मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार के अनुसार वर्तमान में स्थानांतरण प्रावधानों पर विचार विमर्श किया जा रहा है. यहां तक कि इसमें अंतिम निर्णय उच्च स्तर पर लिया जायेगा. साथ ही साथ सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, महिला पुलिस अधिकारियों की तैनाती के लिए तीन स्थानों का विशेष चयन किया जाना है. बता दें कि उन्हें पहले, दूसरे और तीसरे को प्राथमिकता देनी होगी. जिस महिला पुलिस अधिकारी का पति पुलिस विभाग में कार्यरत है, उसे किसी भी कार्यक्षेत्र में पोस्टिंग में प्राथमिकता देने का प्रवधान मिलेगी.

हम आप सभी को यह जानकारी प्रदान करें कि, देश में सबसे अधिक महिला पुलिसकर्मी बिहार मौजूद हैं. पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान समय मे बिहार पुलिस में 24,247 महिला पुलिसकर्मी और अधिकारी मौजूद हैं, जो सबसे अधिक संख्या है. महिला पुलिसकर्मियों की संख्या कुल पुलिस बल का 22.76 प्रतिशत है. पिछले 18 सालों में बिहार पुलिस में महिलाओं की संख्या 27 फीसदी तक बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं 2005 में बिहार पुलिस में केवल 893 महिला पुलिसकर्मी और अधिकारी ही थीं.

यह भी पढ़े: अमिताभ बच्चन से पीएम मोदी ने क्या पूछा? वीडियो हुआ वायरल



Source link