अब बिहार में 40 पैसे प्रति यूनिट महंगा होगा बिजली… : Bihar


Electricty Rate in Bihar : अगर आप बिहार के रहने वाले हैं तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए है क्योंकि जल्द ही बिहार के नागरिकों को बिजली बिल का बड़ा झटका लगने वाला है. दरअसल बिजली कंपनियां बिजली की रेट में 2024 से 33 से 40 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी कर सकती है.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

आप सभी को बता दे कि, बिहार की बिजली कंपनियों ने नई बिजली रेट टैरिफ का प्रकाशन किया है. बिजली कंपनियों ने बिहार के आम लोगों और बिजनेसमैन से 15 जनवरी तक आपत्ति एवं सुझाव देने की बात कही गई है.

अपने सुझाव को लोग व्यक्तिगत रूप से या फिर डाक अथवा ईमेल से भेज सकते हैं. इसके बाद बिजली कंपनियों 19 जनवरी से 2 फरवरी तक बिजली की बिल नई दरें को लागू करने का ऐलान कर सकती है. अगर ऐसा हो गया तो बिहार में 1 अप्रैल 2024 से बिजली की रेट 33 से 40 पैसे प्रति यूनिट तक महंगी हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: CUET PG 2024

नई बिजली दर (बिना सब्सिडी)

उपभोक्ता, श्रेणी वर्तमान, प्रस्तावित

  • घरेलू कॉटेज लाइट (50 यूनिट तक), 7.57, 7.90
  • घरेलू ग्रामीण (50 यूनिट तक) ₹7.57, 7.90
  • घरेलू ग्रामीण (50 यूनिट से ऊपर), 8.11, 8.47
  • घरेलू शहरी (100 इकाइयों तक), 7.5,7 7.90
  • घरेलू शहरी (100 इकाइयों से ऊपर), 9.10, 9.50
  • गैर-घरेलू (वाणिज्यिक) (100 इकाइयों तक), 7.94, 8.29
  • गैर-घरेलू (वाणिज्यिक) (100 इकाइयों से ऊपर) 8.36, 8.73
  • स्ट्रीट लाइट सर्विस, 9.18, 9.58
  • सिंचाई एवं संबद्ध सेवाएँ, 6.89, 7.19
  • एचटी लो टेंशन कनेक्शन, 7.94, 8.29
  • एचटी सामान्य, 8.13, 8.49



Source link