अब सिर्फ 500 के ट्रेन टिकट में होगा रामलला के दर्शन : IRCTC


Amrit Bharat Train: यदि आप भी अयोध्या में प्रभु श्री राम जी के दर्शन करने का मन बना रहे हैं तो, हम आप सभी श्रद्धलुओं के लिए बहुत बड़ी खुसखबड़ी लेकर आये है. क्योंकि, रेल विभाग (IRCTC) ने आप सभी के लिए बहुत बड़ी सौगात दी है. जिसमें वे बिहार के दरभंगा जिले से नई ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है, जो कि अयोध्या होते हुए चलेगी. बता दें यह ट्रेन दरभंगा-अयोध्या -आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) हैं.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

हम आप सभी को बता दें कि, अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Express) को कई अत्याधुनिक सुविधाओं से साथ लैस किया गया है. वहीं इस ट्रेन में सफर करने वाले व्यक्ति को यात्रा के दौरान बहुत अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही आप सभी को ट्रैन में सीट के साथ बर्थ भी आधुनिक तरीके का बना हुआ नजर आएगा.

पूर्व मध्य रेल (ECR) के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल के मुताबिक, देश के प्रधानमंत्री मोदी के ‘मेक इन इंडिया‘ और ‘आत्मनिर्भर भारत‘ की संकल्पना को साकार करते हुए सरकार ने रेलवे तरफ से वंदे भारत की तर्ज पर आम लोगों के लिए नयी अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Express) बनाया हैं.

यह भी पढ़े: ट्रेन लेट होने पर मात्र 140 रुपये में स्टेशन पर मिलेगा रूम

हम आप सभी को यह भी बता दें की, ट्रैन में शयनयान और सामान्य क्लास युक्त (Sleeper & General Class) को आकर्षक एक डाइनमिक डिजाइन, सबसे उत्तम आंतरिक साज-सज्जा, अत्याधुनिक सुविधाएं, आरामदायक यात्रा, सुरक्षित सफर के मापदंडों के साथ LHB कोच युक्त पुश पुल रैक के साथ यात्रियों के लिए उपलब्ध कराया गया है.

अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Express) 130 किलोमीटर प्रति घंटा की सर्वाधिक स्पीड से दौड़ेगी. साथ ही यात्रियों को ट्रैन में स्पीड के झटके से बचाव के लिए ट्रैन में कंपन विरोधी यन्त्र (Anti Vibration Device) लगाया गया है, और वहीं ट्रेन के गार्ड रूम में तथा मॉनिटर के साथ लगेज रूम में सीसीटीवी, दिव्यांग यात्री हेतु रैंप और लाइट की अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.

साथ ही साथ इस खास ट्रेन के अंदरूनी हिस्से को भी बेहतरीन तरीके से तैयार किया गया है. बता दें कि, ट्रेन में फोल्डेबल स्नैक टेबल, मोबाइल चार्जर प्वाइंट, फोल्डेबल बोतल प्वाइंट, सामान रैक, सीसीटीवी से निगरानी, स्टैंड अलोन यात्री घोषणा और सार्वजनिक सूचना प्रणाली भी उपलब्ध कराया गया हैं.

यह भी पढ़े: Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2024, बिना परीक्षा सीधी भर्ती

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को Amrit Bharat Train के बारे में बताई गई है. जो कि बिहार के दरभंगा जिला से होते हुए अयोध्या को जाएगी। ऐसे में ये खबर अयोध्या में श्री प्रभु राम जी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “Amrit Bharat Train” बेहद पसंद आया होगा. हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.



Source link