अब 17 प्रश्नों के देने होंगे जवाब, 70 अंको की परीक्षा! जाने नया परीक्षा पैटर्न : BRABU


BRABU Four Year UG Undergraduate Course Exam Pattern 2023-27 : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत और संबद्ध कालेजों में संचालित स्नातक स्तरीय चार वर्षीय कोर्स के सभी आठ सेमेस्टर का सिलेबस तैयार हो गया है.

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.

BRA Bihar University के तरफ से राजभवन में दो चरणों में सिलेबस को लेकर बुलाई गई बैठक में परिचर्चा के बाद इसे अंतिम रूप दे दिया गया है. पुराने सिलेबस के अतिरिक्त वर्तमान परिदृश्य के अनुसार भी विषयों को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है.

परीक्षा पैटर्न में भी हुआ बदलाव

इसके साथ ही BRABU Four Year Undergraduate Course Examination के प्रश्नों के पैटर्न में भी बदलाव किया गया हैं.

पुराने तीन वर्षीय पैटर्न में 20 अंकों के पांच प्रश्नों का ही उत्तर परीक्षार्थियों को देना होता था. वहीं अब दो अंकों के 10 प्रश्न, पांच अंकों के चार प्रश्न और 10 अंकों के तीन प्रश्न समेत कुल 70 अंकों की सेमेस्टर की परीक्षा होगी. साथ ही 30 अंक मिड सेमेस्टर टेस्ट के आधार पर दिए जाएंगे.

BRABU Four Year Undergraduate Course Exam Pattern 2023-27

प्रश्न अंक
10 2
4 5
3 10
2 अंको के 10 प्रश्न मतलब 10×2 = कुल 20 अंक

BRABU Four Year UG Exam Pattern 2023-27 के अंतर्गत अब परीक्षार्थियों के लिए दो अंकों के 10 प्रश्न, पांच अंकों के चार प्रश्न और 10 अंकों के तीन प्रश्न समेत कुल 70 अंकों की सेमेस्टर परीक्षा होगी. वहीं 30 अंक BRABU Mid Semester Test के आधार पर दिए जाएंगे.

Skill Enhancement and Multi Disciplinary का भी सिलेबस तैयार

BRABU Four Year UG Exam Pattern 2023-27 के तहत स्किल इन्हांसमेंट और मल्टी डिसिप्लिनरी विषय का भी सिलेबस तैयार हो गया है. अब विश्वविद्यालय को यह जिम्मा दी गई है कि वे कालेजों को सभी सेमेस्टर का सिलेबस उपलब्ध करा दें.

ताकि वे विद्यार्थियों को इसे हस्तगत कर सकें. बता दें कि कोर्स शुरू होने के साथ ही दो सेमेस्टर का सिलेबस भी तैयार किया गया था. बाद में विश्वविद्यालयों को यह जिम्मा सौंपा गया था कि वे उन विषय के विशेषज्ञ शिक्षकों की कमेटी बनाकर सिलेबस को अंतिम रूप दें.

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.



Source link