अब 4 साल में पूरा होगा वोकेशनल, इस सत्र से लागू होगा CBCS, जाने पूरी जानकारी : BRABU


BRABU CBCS Vocational Course : अगले वर्ष 2024 से बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) सहित बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में Vocational Course में भी Choice Based Credit System यानि

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.

CBCS लागू किया जाएगा। राज्य के उच्च शिक्षा सलाहकार (Bihar Higher Education Advisor) प्रो. एनके अग्रवाल ने बताया कि Vocational Course में Choice Based Credit System- CBCS लागू करने के लिए काम चल रहा है।

बिहार में सभी कोर्स में Choice Based Credit System- CBCS सिस्टम लागू किया जाना है। अभी सामान्य स्नातक कोर्स में CBCS लागू किया जायेगा। BRABU में अभी तीन वर्षीय Vocational Course में दाखिला चल रहा है।

BRABU की CCDC ने बताया

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) की CCDC प्रो. अमिता शर्मा ने बताया कि पुराने सिस्टम के तहत अंतिम बार Vocational Course में एडमिशन लिया जा रहा है। अगले वर्ष से Choice Based Credit System

यानि CBCS लागू हुआ तो नये तरीके से दाखिला (BRABU Vocational Admission 2024) लिया जायेगा। वोकेशनल कोर्स में Choice Based Credit System- CBCS लागू हो जाने के बाद यह भी चार वर्ष का कोर्स हो जायेगा।

चौथे वर्ष में छात्रों को स्नातक के साथ शोध की भी डिग्री मिलेगी। BRABU में BCA-BBA कोर्स में सेमेस्टर सिस्टम के तहत परीक्षा होती है। BCA-BBA के अलावा दूसरे कोर्स में Semester System नहीं है। BRABU से जुड़े लोगों ने बताया कि

चौथे वर्ष में छात्र को एक विषय में शोध करना होगा। इसके बाद उसमें उसे स्पेशलाइजेशन की डिग्री मिलेगी। अगर छात्र शोध नहीं करना चाहता तो तीन वर्ष में उसे सामान्य स्नातक की डिग्री (Graduation Degree) दी जायेगी।

हर वर्ष वोकेशनल में 10 से 15 हजार एडमिशन

BRA Bihar University- BRABU में हर वर्ष 10 से 15 हजार छात्रों का Vocational Course में एडमिशन होता है। BCA-BBA से लेकर MBA और MCA तक में एडमिशन लिया जाता है। इस वर्ष सीट स्वीकृत नहीं होने के कारण उच्च शिक्षा

निदेशालय से दाखिले पर रोक लगी थी। 03 August, 2023 को उच्च शिक्षा निदेशक ने सीट निर्धारण करते हुए दाखिले की अनुमति BRA Bihar University- BRABU को दी, उसके बाद एडमिशन शुरू हुआ।

इस वर्ष नये कोर्स में नहीं लिया गया नामांकन

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में इस वर्ष नये कोर्स में दाखिला (BRABU New Vocational Course Admission) नहीं लिया गया। राजभवन ने इस सत्र में कई वोकेशनल कोर्स की सूची जारी की थी,

लेकिन इनमें से किसी में एडमिशन नहीं लिया गया। बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) के प्राचार्यों ने बताया कि उच्च शिक्षा निदेशालय (Directorate of Higher Education) से देर से एडमिशन लेने का पत्र आने

के कारण कई छात्र दूसरे यूनिवर्सिटी चले गये। इस कारण छात्रों की संख्या काफी कम है। आधे से अधिक कॉलेजों में बिना प्रवेश परीक्षा के ही छात्रों का दाखिला (BRABU Vocational Admission 2023) लिया जा रहा है।

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.





















Source link