अब 75% अटेंडेंस से कम वाले स्टूडेंट्स नहीं दे पाएंगे स्नातक की परीक्षा, सूचना जारी : BRABU


BRABU UG Exam New Rules : स्नातक के नये पाठ्यक्रम (BRABU UG New Course) के साथ ही इस सत्र से विद्यार्थियों के लिए 75% उपस्थिति (Attendence) भी अनिवार्य (Compulsary) कर दी गयी है।

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.

अब 75% से कम उपस्थिति पर नहीं भर सकेंगे फॉर्म

आपको बता दें इसकी गणना सभी सेमेस्टर (BRABU UG All Semesters) में की जायेगी. राजभवन, बिहार की ओर से विश्वविद्यालयों (BRA Bihar University- BRABU) को निर्देश दिया गया है। कि 75 प्रतिशत से कम Attendance पर

Students को उस सेमेस्टर की परीक्षा (BRABU UG Semester Exam) में शामिल होने की अनुमति (Permission) नहीं दी जाए, चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम (BRABU 04 Year UG Course) के लिए जारी Regulation में भी इसका

जिक्र किया गया है. हालांकि, गंभीर रूप से बीमार या अन्य विशेष परिस्थिति (Seriously Ill Or Other Special Circumstances) के कारण विद्यार्थी Regular Class करने में असमर्थ होंगे, तो उन्हें उपस्थिति (Attendance) में

15 प्रतिशत की छूट दी जा सकती है. इसके लिए Required Documents दिखाने पर BRABU के सक्षम अधिकारी के स्तर से उन्हें राहत दी जायेगी. राजभवन से जारी Guidelines में कहा गया है कि किसी खास कोर्स या पेपर में 75% से कम

Attendance होने पर विद्यार्थी को Exam में शामिल नहीं किया जायेगा. उसे फिर से वह Course या Paper रिपीट करने को कहा जायेगा और आगे होने वाली परीक्षा में उसे 75% Attendance पूरी होने पर सम्मिलित किया जायेगा।

हर सेमेस्टर में होगा एडमिशन व रजिस्ट्रेशन

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar University- BRABU) सहित राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में Choice Based Credit System- CBCS के साथ स्नातक का चार वर्षीय पाठ्यक्रम (BRABU 04 Year UG Course) इस सत्र

से लागू हो गया है. इसमें कई बड़े बदलाव किये गये हैं. अब विद्यार्थियों को हर सेमेस्टर में नामांकन व रजिस्ट्रेशन (Admission & Registration) कराना होगा. यानी साल में दो बार इसके लिए उन्हें शुल्क का भी Payment करना होगा।

आपको बताते चलें सेमेस्टर शुरू होने से पहले ही यह प्रक्रिया पूरी की जानी है. पहले सेमेस्टर में Admission Fees 350 रुपये निर्धारित है. वहीं दूसरे से आठवें सेमेस्टर तक प्रति सेमेस्टर 250 शुल्क जमा करने होंगे।

1600 घंटे में पूरी करनी है 160 क्रेडिट स्कोर की पढ़ाई

चार वर्षीय स्नातक कोर्स (BRABU 04 Year UG Course को कुल 160 क्रेडिट में बांटा गया है. एक क्रेडिट के लिए तैयार सिलेबस (BRABU UG Syllabus) की पढ़ाई 10 घंटे करनी है. यानि कुल 1600 घंटे में आठ सेमेस्टर पूरा करना है।

सेमेस्टर के अनुसार भी समय निर्धारित किया गया है. वहीं कोर्स (BRABU 04 Year UG Course) के आधार पर क्रेडिट तय किये गये हैं. इसमें सर्वाधिक 80 क्रेडिट मेजर कोर्स (Credit Major Course) के हैं. इसके अलावा Miner Course के 32,

Multi Disciplinary Course के नौ, एबिलिटी इन्हेंसमेंट कोर्स के आठ, स्किल इनहेंसमेंट कोर्स के नौ, वैल्यू एडेड कोर्स के छह, इंटर्नशिप के चार और रिसर्च प्रोजेक्ट के 12 क्रेडिट चार साल में पूरे करने हैं।

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.





















Source link