अब TATA के साथ मिलकर BSNL का बड़ा धमाका


Partnership Between BSNL and Tata: जब से भारत की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज में बढ़ोतरी की है तब से ही भारत की Government Telecom Company BSNL चर्चा में बनी हुई है,

खासकर अपने 4G और आगामी 5G नेटवर्क के कारण. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, BSNL ने 4G शुरू की जाएगी है, आप अगर बीएसएनएल के ग्राहक हैं या फिर आप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के महंगे रिचार्ज से परेशान हो कर

एक सस्ते और फास्ट इंटरनेट प्लान (Cheap and Fast Internet Plans) की तलाश में हैं, तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है इसके साथ आज हम आप सभी को बताएंगे कि किस प्रकार BSNL और टाटा की साझेदारी से भारत में High-Speed Internet Services की शुरुआत होगी.

Partnership Between BSNL and Tata: अक्टूबर में BSNL 4G नेटवर्क लॉन्च

हम आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि, BSNL के ग्राहक लंबे समय से 4G नेटवर्क का इंतजार कर रहे थे, आखिरकार अक्टूबर 2024 में BSNL 4G Network Launch होने जा रहा है. पूरे भारत में कंपनी ने 25,000 साइट्स पर 4G सेवाओं हेतु बुनियादी ढांचा तैयार कर लिया गया है.

BSNL : पाएं Jio, एयरटेल से छुटकारा? अब घर बैठे लीजिये BSNL 4G New SIM

CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL की 4G सेवाएं पूरे देश में 15 अक्टूबर से शुरू हो सकती हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, यह नेटवर्क 4G के साथ भविष्य में 5G सेवाओं के लिए भी तैयार किया जा रहा है.

Partnership Between BSNL and Tata: बीएसएनएल और टाटा की साझेदारी

हम आपको बता दें कि, बीएसएनएल और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के बीच हुई साझेदारी के तहत, टाटा कंपनी ने BSNL के लिए डेटा सेंटर बनाया है. बीएसएनएल और टाटा की इस साझेदारी (Partnership Between BSNL and Tata) का उद्देश्य

Partnership between bsnl and tata

भारत के दूरस्थ गांवों तक BSNL का फास्ट इंटरनेट नेटवर्क पहुंचाना है. इसके साथ ही, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के मुताबिक, बीएसएनएल का पूरा का पूरा नेटवर्क स्वदेशी उपकरणों पर आधारित होगा.

बीएसएनएल के 5G नेटवर्क को लेकर बड़ी उम्मीद

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, भारत में बीएसएनएल 4G नेटवर्क तो शुरू हो रही है लेकिन बीएसएनएल के 5G नेटवर्क (BSNL 5G Network) को लेकर भी लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं. भारत के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुताबिक,

BSNL 5G नेटवर्क की टेस्टिंग भारत के विभिन्न शहरों में शुरू हो चुकी है, और जल्द ही जनता के लिए यह सेवा उपलब्ध होगी. हालाँकि, तमाम मीडिया सोर्स से मिली जानकारी के मुताबिक BSNL 5G Network के लिए नई सिम की जरूरत नही होगी पुरानी 4G सिम पर ही लोगों को यह सेवा मिल जाएगी.



Source link