अमेजन-फ्लिपकार्ट से आ गया खराब या फेक प्रोडक्ट? तो यहां करें शिकायत : Online


Amazon & Flipkart Offer: ऑनलाइन बाजार की दुनिया में Amazon, Flipkart, काफी चर्चित है। लोग यहां से अधिक शॉपिंग करते है, और अब तो फेस्टिव सीजन चल रहा है. और ऐसे हम सब अमेजन (Amazon) और फ्लिकार्ट (Flipkart) से जमकर शॉपिंग करेंगे. वहीं दोनों ही प्लेटफॉर्म अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के ऑफर और सेल से अपनी तरफ खूब आकर्षित करती हैं. और हम Amazon & Flipkart Offer का लाभ भी उठाते है.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

परन्तु कभी कभार शॉपिंग करने के दौरान ऐसा भी हो जाता है कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से शॉपिंग करने पर फेक, डिफॉल्टी या बेकार प्रोडक्ट ग्राहक को डिलीवर कर दिया जाता है. और ये हम सब के साथ हो सकता है। और अगर आप भी How do I Complain About Wrong Item Delivery? को जानना चाहते है तो आज का हमारे ये लेख आप सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होने वाला है. क्योंकि आज हम आप सभी को What to do if I Received the wrong item from Flipkart and Amazon? के बारे में बताएंगे. इसलिए आप सभी को हमारे साथ लेख में अंत तक बने रहना होगा.

जरूर बनाएं वीडियो

हम आप सभी को यह बता दें कि, Wrong Item Delivered Amazon India से बचने के लिए आप जब कभी प्रोडक्ट के पास आए तो खोलते वक्त ही उसकी वीडियो अवश्य बना लें. इससे आपके पास शिकायत के लिए पुख़्ता सबूत रहेगा. इससे प्रोडक्ट को रिटर्न या एक्सचेंज करना बेहद आसान हो जाएगा। वहीं ध्यान रहे कि फोटो के बजाय वीडियो ही बनाएं.

यह भी पढ़े: मखाना की खेती पर मिलेगी 75℅ सब्सिडी और होगी लाखो की कमाई

कस्टमर केयर से करें शिकायत

अगर आपके पास Received Wrong Product Different Color size product आ गया है तो उसके मिलते ही उसकी शिकायत करें. शिकायत करने के लिए पहले जहां से आपने शॉपिंग की है, उसके कस्टमर केयर से सम्पर्क करें. साथ ही Online Shopping ऐप या वेबसाइट पर जाएं और हेल्प सेक्शन में अपनी शिकायत दर्ज करें. साथ ही यहां आपसे वे वीडियो की भी मांग की जा सकती है.

यहां भी कर सकते हैं शिकायत

यदि आप How do I Complain About Wrong Item Delivery? को जानना चाहते है तो हम आप सभी यह जानकारी दें कि, सरकार भी लोगों को शिकायत करने की सुविधा प्रोवाइड करती है. जो आप डायरेक्ट इस लिंक पर (https://consumerhelpline.gov.in/) पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है. साथ ही कंज्यूमर फोरम के नंबर पर कॉल करके भी शिकायत कर सकते है. वहीं हैम आप सभी यह बता दें कि, कंज्यूमर हेल्पलाइन के मुताबिक आप सभी 155299 या 1800-180-7980 पर कॉल कर शिकायत करा सकते हैं.

सोशल मीडिया पर करें शिकायत

यदि आपको Wrong Item Delivered Amazon India हो गया है और आप इसके खिलाफ शिकायत करने चाहते है तो हम आप सभी को यह बता दें कि, आज के दौर में सोशल मीडिया पर भी शिकायत करने के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म आ गया है. जंहा पर अक्सर लोग यहां से फर्जी या खराब प्रोडक्ट की शिकायत करते रहते हैं. आप भी शिकायत के लिए सोशल मीडिया की सहायता ले सकते हैं.

यह भी पढ़े: 81.5 करोड़ भारतीयों की निजी जानकारी हुई लीक

सारांश

आज के इस लेख में हम आप सभी को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स यानी Amazon और Flipkart से शॉपिंग करने पर फेक, डिफॉल्टी या बेकार प्रोडक्ट मिलते ही शिकायत करने के बारे में बताया गया है. जो फेस्टिव सीजन में Online Shopping करने वालो की लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “Amazon & Flipkart Offer” के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। और हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप सभी अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.



Source link