अश्विन ने वर्ल्ड कप का टिकट किया पक्का? अक्षर, शार्दुल में से किसी एक का बाहर होना तय : Cricket


Indian Cricket Team For World Cup 2023: सभी क्रिकेट प्रेमियों को World Cup 2023 का बेसब्री से इंतजार है और World Cup 2023 के पल – पल की खबर को जानना चाहते हैं उन सभी क्रिकेट प्रेमियों को हम बता दे कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI Series के लिए Off Spinner Ravi Ashwin को टीम इंडिया का हिस्सा बना लिया गया है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

हम आप सभी को बता दे कि, Ravi Ashwin ने भी अपनी गेंदबाजी से Team Management को निराश नहीं होने दिया। पहले ODI Match में Ravi Ashwin ने 10 ओवर में 47 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया

इसके बाद रवि अश्विन ने इंदौर ODI में 7 ओवर में 41 रन देकर 3 खिलाड़ियों को Out करने में सफल रहे। खासकर, डेविड वार्नर समेत लैफ्ट हैंडेड बैट्समैन Ravi Ashwin की गेंदबाजी के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए।

रवि अश्विन World Cup 2023 का होंगे हिस्सा!

तो क्या Australia Series के दौरान अपनी अच्छी गेंदबाजी के बाद रवि अश्विन ने World Cup 2023 के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है? कहीं ना कहीं यह सवाल आपके मन में भी आ रहा होगा। हम आप सभी को बता दे कि, Ravi Ashwin एशिया कप का हिस्सा नहीं थे।

इसके बाद चोटिल हो चुके अक्षर पटेल की जगह Ravi Ashwin को Australia series के लिए Team India में शामिल किया गया। आंकड़ों के अनुसार Ravi Ashwin Left Handed Batsman के खिलाफ बेहद कारगर विकल्प साबित होते रहे हैं

वहीं, भारत की World Cup Squad में बतौर स्पिनर कुलदीप यादव को जगह मिली है। हालांकि, इसके अलावा Allrounder रवीन्द्र जडेजा होंगे। आप सभी को बता दे अभी अक्षर पटेल की Fitness पर सवाल बना हुआ है।

अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर के ऊपर रवि अश्विन को मिलेगी तरजीह?

World Cup 2023 के लिए भारतीय Squad में कोई Off Spinner नहीं है। ऐसी परिस्थिति में Team Management के पास Off Spinner के तौर पर एकमात्र विकल्प Ravi Ashwin है। तो क्या Ravi Ashwin का Indian Cricket Team For World Cup 2023

का हिस्सा होना तया है? दरअसल, बात यह है कि अगर Ravi Ashwin खेलेंगे तो अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर का पत्ता कट सकता है। Indian Team Management अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर के ऊपर Indian Cricket Team For World Cup 2023 के लिए Ravi Ashwin को तरजीह दे सकते हैं।

ऐसा रहा है रवि अश्विन का वनडे करियर

आंकड़े बताते हैं कि, अब तक Ravi Ashwin ने भारत के लिए 115 वनडे मुकाबले खेले हैं। इन 115 मैचों में Ravi Ashwin ने 4.95 की Economy और 33.2 की एवरेज से 155 खिलाड़ियों को आउट किया है।

वनडे की बात कि जाए तो Ravi Ashwin का Best Bowling Figure 25 रन देकर 4 विकेट है। इसके अलावा Ravi Ashwin जरूरत पड़ने पर अपनी बल्लेबाजी से योगदान दे सकते हैं Ravi Ashwin ने वनडे मैचों में 86.96 की Strike Rate और 16.44 की एवरेज से 707 रन बनाए हैं।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link