Career in Anganwadi : आंगनवाड़ी सेंटर (Anganwadi Center) के जरिये प्रत्येक गांव एवं शहर के 3 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों को उचित पोषण, स्कूल की प्रारंभिक शिक्षा और स्वास्थ यानि Health से संबंधित सभी जरूरी मुहैया
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
करायी जाती है. इसके लिए भारत सरकार (Government Of India) द्वारा देश के हर प्रत्येक गांव और कस्बे के साथ – साथ शहरों में भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi Worker) की नियुक्ति की जाती है। टाइम – टाइम पर इन पदों के
लिए भर्ती (Sarkari Naukri Anganwadi Recruitment 2023) निकलती रहती है. आज आइए जानते हैं कि इन पदों (Anganwadi Worker Recruitment 2023)के लिए किसे चुना जाता है। (Career in Anganwadi).
Anganwadi Worker Ka Kya Hai Kaam?
आपको बताते चलें की आंगनवाड़ी सेंटर (Anganwadi Center) पर कम आयु के बच्चो को पढ़ाने, गर्भवती महिलाओं का टिकाकरण, बच्चों का टीकाकरण (Vaccination Of Children), खाद्य सामग्री का वितरण और पोलियों अभिमान में बच्चों को दवा पिलाने का कार्य किया जाता है. इन सभी कार्यों को करने और निगरानी रखने के लिए भारत सरकार ने जिन महिलाओं की नियुक्ति की है उन्हे ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi Worker) कहा जाता है।
Anganwadi Worker Kaise Bane?
बताते चलें महिला एवं बाल विकास, आंगनवाड़ी वर्कर की नियुक्ति के लिए किसी भी प्रकार की कोई एग्जाम या इंटरव्यू जैसी प्रक्रिया आयोजित नहीं करता है. आंगनवाड़ी वर्करों की नियुक्ति Merit Based पर की जाती है।
Anganwadi Worker Eligibility
आपको बता दें की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए. आंगनवाड़ी शिक्षिका बनने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं पास होना चाहिए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
Anganwadi Worker Selection Process
आपको बताते चलें की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi Worker) का चयन, सरकार यानि गवर्मेंट द्वारा जारी मेरिट के आधार पर किया जाता है. इसमें चयन के लिए 25 मार्क्स निर्धारित किए गए हैं। ऐजुकेशन क्वालिफिकेशन के लिए 10 अंक नि
र्धारित हैं. किसी भी महिला की दों बेटी होने पर 2 अंक, OBC/SC/ST जाति से संबंधित उम्मीदवार के लिए 2 अंक, अगर महिला 40% या उससे अधिक विकलांग है तो 2 अंक, तलाकशुदा या विधवा महिला (Divorced / Widowed Woman)
को 3 अंक तथा बाल सेविका या नर्सरी टीचर (Child Nurse Or Nursery Teacher) रूप में 10 महीने से कार्यरत महिला के लिए 3 अंक निर्धारित किए गए हैं। (Career In Anganwadi After 12th).
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें