What Makes People Fall In Love With Each Other: आप सभी को कभी ना कभी किसी ना किसी से प्यार तो हुआ ही होगा। जब आप किसी के प्यार में होते हैं। तो उनकी हर बात उनकी हर आदतें सब कुछ आपको बहुत अच्छी लगने लगती है।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
चाहे उनमें लाख कमियां हो पर आपको उनमें सिर्फ अच्छाइयां ही नजर आती है. घंटों बात करने के बाद भी समय आपको कम ही लगता है. पर कभी ना कभी आपके दिल में यह सवाल जरूर आया होगा कि,
आखिर दो लोगों को एक दूसरे से प्यार कैसे जाता है।How Does Love Happen? इस सवाल का सीधा जवाब आज तक कोई नहीं दे पाया है, लेकिन यह जरूर बताया जा सकता है कि, दो लोग एक दूसरे को आखिर दिल कैसे दे बैठते हैं.
What is Love? बता दें कि, प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है. यह एक ऐसी फीलिंग है जिसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता हैं। प्यार वह बीमारी है जो आपको कहीं भी किसी से और कभी भी हो सकता है। प्यार कभी भी छोटा बड़ा और ऊंच-नीच देखकर नहीं होता यह तो बस हो जाता है प्यार एक दूसरे के प्रति किसी को भी जिम्मेदार बना देती है
और हम अपने आप से ज्यादा दूसरों की फिक्र करने लगते हैं। लेकिन क्या प्यार किसी को कभी भी हो सकता है, Can Love Happen to Anyone या फिर प्यार होने की कोई खास कारण हैं,
What is the Reason for Love ऐसे तमाम सवाल आपके मन में आते होंगे। पर इसका सीधा जवाब आज भी किसी के पास नहीं है। हालांकि मनोवैज्ञानिक प्यार होने की कुछ खास वजह बताते हैं।
मनोवैज्ञानिक के अनुसार प्यार होने के कारण
American University in Cairo के Psychological Department के शोध के अनुसार, प्यार होने के सबसे Common कारणों की बात की जाए तो हैं किसी के प्रति Intimacy, Passion और Commitment की भावना है. हालांकि इसके कई दूसरे कारण भी हो सकते हैं, जिसके कारण दो लोगों को एक दूसरे से प्यार हो सकते हैं।
जब किसी को पता चलता है कि, कोई इंसान उन्हें पसंद करता है तो यह प्यार में पड़ने की वजह बन जाता है। ऐसे में दोनों के बीच एक Environment बन जाता है और वे दोनों खुद को दुनिया से अलग महसूस करने लगते हैं एक दूसरे का साथ रहना उन्हें काफी पसंद आने लगता है और उनके बीच एक Mysterious Connection जुड़ने लगता है।
कई बार एक अनजान ‘Eye Contact’ भी प्यार होने की, वजह बन सकता है यानी Eye Contact’ is the Reason for Being in Love। आप सभी ने तो किसी ना किसी Bollywood Movie में देखा ही होगा कि, एक दूसरे के Eye Contact में आने से प्यार हो जाता है। यह काफी हद तक सही भी है
अगर दो लोग आपस में कभी ना मिले हों और एकाएक अंजान जगह पर उनकी आंखें देर तक मिली रह जाएं तो अक्सर यह देखा गया है कि, वह एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं और उनमें एक दूसरे को जानने का गहरा आकर्षण पैदा होता है। यह प्यार की शुरुआत हो सकती है।
हार्मोन्स भी हो सकता है प्यार में पड़ने की वजह
माना जाता है कि, Hormones भी कई बार प्यार में पड़ने की बड़ी वजह बन सकते हैं। आपके साथ कभी ऐसा हुआ हो कि, किसी को देखकर आपका मुंह ड्राई होने लगे, आपका गला सूखने लगे, दिल तेजी से धड़कने लगे, आप एक अंजाना सा Stress महसूस करने लगें, तो
यह दरअसल शरीर में Serotonin, Dopamine, Adrenaline जैसे Hormones के ब्लड में बढ़ने से होता है. यह Brain पर उसी तरह असर करता है जिस तरह कोकिन के सेवन कर प्रभाव। यह किसी के प्यार में होने का खास लक्षण माना जा सकता है।
प्यार के बारे में अगर वैज्ञानिक रूप से बात किया जाए तो एक रोमांटिक रिश्ते में कई अलग-अलग तरह की Chemistry की जरूरत होती है. किसी के प्यार में पड़ने के लिए जितना जरूरी बाहरी उत्तेजनाओं का होता है,
Neurochemical प्रक्रियाओं का होना भी उतना ही आवश्यक होता है. मतलब प्यार होने की वजह किसी के रूप और गुण के अलावा ब्रेन में हुए Neurochemical Reaction को भी कहा जा सकता है.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें