5 Skills to Learn in 2023 : दुनिया तरक्की की ओर तेजी से बढ़ता जा रहा है. और इसी रफ्तार के साथ आज के जमाने में नौकरी देने से पूर्व लोग पढ़ाई से अधिक Skills को प्रथमिकता देते है अतार्थ लोग Skills को ही देखना पसंद करते है. अब हर कंपनी उस व्यक्ति को ही Job Provide करती है जिसके पास पहले से ही Experience हो, जिससे उसके ऊपर ट्रेनिंग का कम से कम Invest हो.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
ऐसे में आप सभी को कुछ महत्वपूर्ण Skills के बारे में जानकारी रखनी होगी जिससे आप सभी आज के दौर में अपने महत्व को बढ़ा सकेंगे. और अपने आप को एक बेहतरीन कल में ढ़ाल सकते है. और इसलिए हम आज आप सभी को अपने इस लेख में हम Best 5 Skills to Learn in 2023 के बारे में जानकारी देंगे. जिसे आप सभी बड़ी ही आसानीपूर्वक Online या Offline माध्यम से कर सकते है और अपने Skills को Boost कर सकते है.
5 Skills to Learn in 2023 – Overview
Artical Name | 5 Skills to Learn in 2023 |
Skills | Blockchain, Cloud Computing, Finance, and many more |
Eligibility | Anyone can start those skills |
Benefits | Anyone can get job after these skills |
Year | 2023 |
5 Skills to Learn in 2023
दुनियां तेजी से इंटरनेट की ओर बढ़ रही है अब हर व्यक्ति इंटरनेट पर निर्भर होता जा रहा है. इसी को देखते हुये इंटरनेट ने विभिन्न प्रकार के दरवाजे खोले हैं और नई नौकरी के अवसर हमारे मध्य रखे है. वहीं आज के बच्चों के लिए Naukri से पैसा कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका क्या है इसकी आज के इस लेख में हम आप सभी को प्रदान करेंगे.
Blockchain Technology
आप सभी ने अवश्य ही Bitcoin के बारे में जाना होगा। और बहुत सुना होगा. यदि नही, तो हम आप सभी को बता दें कि, यह ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी पर चलने वाली एक Currency है। जिसे कोई एक Institution कंट्रोल नहीं करती है. और यही कारण है कि, यह टेक्नोलॉजी लोगों के मध्य काफी लोकप्रिय हुई है साथ ही इस टेक्नोलॉजी को अन्य राज्यों में भी उपयोग करने का प्रयत्न किया जा रहा है.
हम आप सभी को यह भी बता दें कि, कुछ समय पश्चात Blockchain Technology का उपयोग सभी संस्थाओं एवं सभी राज्यो में किया जाएगा. और ऐसे में आप सभी आने वाले Future में मोटा पैसा कमाना चाहते हैं साथ ही एक बेहतर नौकरी लेना चाहते हैं, तो आल सभी को Blockchain Technology Skill पर सीखना होगा.
AI Engineer
हम सभी ये जानते है कि पूरी दुनिया प्रगति पर है और ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति Artifical Intellegence की ओर बढ़ता चला जा रहा है. यहाँ तक कि इसको सीखना इतना महत्वपूर्ण हो गया है कि, आने वाले समय Artifical Intelligence पर ही डिपेंट होने वाला है जहां हमारे मन के मुताबिक मशीन काम करती है.
हम आप सभी प्रिय पाठकों यह जानकारी दें की, आने वाले वक्त में पूरा विश्व Artifical Intelligence का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करने वाली है. और आप सभी यदि एक ऐसी Naukri प्राप्त करना चाहते हैं, जिनकी डिमांड बहुत अधिक हो, कंपटीशन कम हो और ज्यादा से ज्यादा पैसा हो, तो आपके लिए Artifical Intelligence कोर्स करना अतिआवश्यकता है.
वहीं हम आप सभी को आपके सहूलियत के मुताबिक बता दें कि, इस तरह का Course को आप बड़ी ही आसानी से Online या फिर Offline कर सकते हैं. और अपने Career को Secure कर सकते है.
Cloud Computing
हम आप सभी को यह बता दें कि, क्लाउड कंप्यूटिंग एक ऐसी टेक्नोलाजी है जिसके द्वारा इंटरनेट का उपयोग कर विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान किया जाता है, चाहे वह साफ्टवेयर प्रदान करना हो या फिर सर्वर पर स्टोरेज स्पेस देना या कोई और सेवा. बता दें कि, यूज़र्स को Cloud Computing के माध्यम से
डाटा स्टोरेज की सुविधा दी जाती है. यूजर क्लाउड पर सर्विस खरीदकर अपना डाटा उस पर Save कर सकता है. यह डाटा वह दुनिया में कहीं से भी एक्सेस कर सकता है. और इसी के चलते Internet की दुनिया मे हैकिंग जैसी प्रक्रिया के बढ़ जाने के वजह से क्लाउड कंप्यूटिंग दिन प्रतिदिन प्रसिद्ध होता जा रहा है.
बता दें कि, यह आप सभी के Website और Software को हल्का रखता है. यदि आप वर्तमान समय एक ऐसी नौकरी चाहते हैं, जहां कंपटीशन कम हो और आपकी Knowledge के मुताबिक अधिक से अधिक Salary दें, तो आप सभी को Cloud Computing के बारे जानकारी अवश्य होनी चाहिए.
Finance course
Finance के क्षेत्र में बहुत सारे ऐसे कोर्स हैं जिन्हें आपको करना चाहिए. बता दें कि, दुनिया जितनी रफ्तार से बदल रही है. लोगों का खरीदने की आदत भी उतनी ही रफ्तार से बढ़ रही है. पहले के तुलना में आज लोग अत्यधिक खरीदारी कर रहे है. जिन चीजों की जरूरत नहीं होती है उन्हें भी लोग लेते है। अब ऐसे में सभी राज्यों में Finance को मैनेज करने वाले Employee की मांग बढ़ती जा रही है.
वहीं हर जगहों पर कंपनी और Share Market Trading करने वाले लोगों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है. और इसलिए फाइनेंस और ट्रेडिंग क्षेत्र के Course करना अतिआवश्यक हो गया है. क्योंकि इस क्षेत्र में आप सभी काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं क्योंकि इस क्षेत्र में Competition नही है. साथ ही आप लोगों को Finance की ट्रेडिंग देने और उन्हें Consultancy देकर भी काफी अच्छा Earning कर सकते है.
Machine Learning
पूरी दुनियां आज प्रगति पर है और समय-समय पर अलग-अलग कंप्यूटर और अलग-अलग प्रकार के मशीन का निर्माण कर रही है, तो दूसरी तरफ मशीन लर्निंग की मांग भी काफी तेजी से बढ़ती नजर आ रही है. और इसलिए आप सभी को विभिन्न प्रकार के Computer Language की समझ होना अति आवश्यक है. ताकि आप आने वाले समय पर अपनी Life को बेहतरीन तरीके से जी सके. क्योंकि यदि आप मशीन लर्निंग के बारे में Knowledge रखेंगे तो आप इससे काफी अच्छा पैसा कमा सकते है.
वहीं हम आप सभी को ये भी जानकारी दें कि, कई सारी कंपनी में Machine Learning का काम करने वाले लोगों को ज्यादा सैलरी Provide की जाती है। बता दें कि, Machine Learning आज के समय में इसकी मांग बढ़ गयी है और कंपटीशन भी काफी कम है. सायद ही में आप से बड़ी की आसानी से Online या Offine मशीन लर्निंग के बारे में जानकारी इकट्ठा कर सकते है. और आप बड़ी ही आसानी से बिना किसी Competition के मशीन लर्निंग में तरक्की कर पाएंगे.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें