आज जारी होगा बिहार टीचर भर्ती रिजल्ट, इस लिंक से कर सकेंगे चेक? : Career


Bihar Teacher Result 2023 : बिहार लोक सेवा आयोग, BPSC द्वारा शिक्षकों के 1.70 लाख पदों के लिए ली गयी परीक्षा का पहला रिजल्ट आज मंगलवार यानि 17 अक्टूबर 2023 को जारी किया जायेगा. आपको बता दें आज मंगलवार को उच्च माध्यमिक का रिजल्ट जारी किया जाएगा, BPSC अधिकारियों के अनुसार तीनों श्रेणी का Bihar Teacher Result 2023 लगभग तैयार कर लिया गया है।

रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया जारी

आपको बता दें किसी तरह की Technical Problems नहीं हुई, तो उच्च माध्यमिक के पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार टीचर भर्ती 2023 आज मंगलवार को जारी कर दिया जायेगा. सोमवार देर रात तक Bihar Teacher Result 2023 तैयार करने की प्रक्रिया जारी रही…..

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

माध्यमिक शिक्षक का परिणाम 18 अक्टूबर को

बताते चलें कल 18 अक्टूबर 2023 को माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों का रिजल्ट संभावित है, प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों का रिजल्ट अंत में जारी किया जायेगा। उच्च माध्यमिक के 57 हजार 602, माध्यमिक के 32 हजार 916 तथा प्राथमिक के 79 हजार 943 पदों पर नियुक्ति होनी है।

प्राथमिक के लिए 7.9 लाख, माध्यमिक के लिए 66 हजार तथा उच्च माध्यमिक के लिए 40 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने BPSC Official Website पर ऑनलाइन आवेदन किया था, सभी 38 जिलों के संकाय और विषयों के अनुसार अलग-अलग Bihar Teacher Merit Lists 2023 बनेगी,

अंत में जारी होगा प्राथमिक शिक्षक का रिजल्ट

आपको बता दें प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों का परिणाम अंत में जारी किया जायेगा उच्च माध्यमिक के 57 हजार 502, माध्यमिक के 32 हजार 916 तथा प्राथमिक के 79 हजार 943 पदों पर नियुक्ति होनी है. प्राथमिक के लिए 7.9 लाख, माध्यमिक के लिए 66 हजार तथा उच्च माध्यमिक के लिए 40 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया था, सभी 38 जिलों के सकव्य और विषयों के अनुसार अलग-अलग मेधा सूची बनेगी,

रिजल्ट के लिए अभ्यर्थी यहां रखें नजर

आपको बता दें बिहार के सभी जिलों में लगभग 43 मेधा सूची बननी है इस हिसाब से कुल 1,643 मेधा सूची बनेगी. Bihar Public Service Commission- BPSC के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक (शिक्षक नियुक्ति) सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि बिहार टीचर भर्ती रिजल्ट प्रकाशन की प्रक्रिया प्रगति पर है अभ्यर्थी परिणाम के लिए BPSC Official Website पर नजर रखें.

इस कारण से रिजल्ट में हुई देरी

बताते चलें बिहार टीचर भर्ती रिजल्ट 15 अक्टूबर 2023 तक किया जाना था, लेकिन 43 विषयों की अलग अलग मेरिट लिस्ट बनाने और 38 जिलों में से चयनित अभ्यर्थियों के पसंद के तीन जिलों को प्राथमिकता वार ध्यान में रखने के कारण Bihar Teacher Merit Lists 2023 की संख्या 1634 हो गयी है. इसके कारण Bihar Teacher Result 2023 निकालने में देरी हुई।





















Source link