आज जारी होगा स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा का एडमिट कार्ड, जानिए पूरी डिटेल्स : BRABU


BRABU UG 1st Semester Admit Card 2023 : बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय , मुजफ्फरपुर में चार वर्षीय स्नातक सत्र 2023-27 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर आज रविवार को एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। बीआरएबीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया कि एडमिट कार्ड पर एमजेसी, माइनर समेत वैल्यू एडेड विषय अंकित रहेंगे।

स्नातक में 6 सीजीपीए लाना अनिवार्य

BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक परीक्षा पैटर्न बदला हुआ है। ऐसे में Admit Card भी बदले स्वरूप में मिलेंगे। उन्होंने बताया की चार वर्षीय स्नातक में 6 CGPA लाना अनिवार्य है। 6 CGPA से अगर छात्रों को कम आया तो स्नातक प्रतिष्ठा नहीं बल्कि पास कोर्स का ही सर्टिफिकेट मिलेगा।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

उन्होंने बताया की स्नातक प्रथम सेमेस्टर में योग्यता कौशल के साथ Value Added Course लेना अनिवार्य किया गया है। स्नातक ऑनर्स नामांकन में चयनित विषयों में छात्रों को 45 फीसदी अंक लाना आवश्यक था मगर New Education Policy में 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के अंतर्गत CBCS सेमेस्टर प्रणाली में नामांकन के लिए छात्रों को कम से कम 33 विधि अंक लाना आवश्यक रहेगा।

यह भी पढ़ें : BRABU TDC Part 1 & 2 Special Result 2023 : स्नातक पार्ट 1 व 2 स्पेशल एग्जाम के रिजल्ट पर आई बड़ी अपडेट, जाने कब रिजल्ट होगा घोषित?

लेकिन स्नातक प्रतिष्ठा की डिग्री के लिए 6 CGPA लाना होगा अन्यथा उन्हें पास कोर्स का ही Certificate दिया जाएगा। उन्होंने बताया की सभी छात्रों को स्नातक प्रथम सेमेस्टर में तीन अलग अलग तरह के विषय समूह लेने हैं। आधुनिक भारतीय भाषाओं में Hindi, Urdu, English, Sanskrit, Maithili में से एक विषय रखना है और संबंधित विषय एडमिट कार्ड पर अंकित रहेगा।

वैल्यू एडेड में एथिक्स एंड कल्चर, स्वच्छ भारत, फिट इंडिया और गांधी एंड एजुकेशन में से किसी एक विषय को छात्रों को रखना है, जो Admit Card पर दिया गया है। स्किल एनहैंसमेंट में Basic Items Tools, Creative Writing, Communication in Everyday Life, Digital Marketing में से एक का नाम रहेगा।





















Source link