आज जारी होगी बीआरएबीयू पीजी दूसरी मेरिट लिस्ट, नामांकन सोमवार से : BRABU


BRABU PG Admission 2023-25 : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में आज शनिवार यानि 10 फरवरी को पीजी दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। सोमवार से दूसरी मेधा सूची के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी। इस बात की जानकारी बीआरएबीयू डीएसडब्ल्यू डॉ अभय कुमार सिंह ने दी.

डीएसडब्ल्यू ने बताया पीजी बीआरएबीयू फर्स्ट मेरिट लिस्ट 2023-25 में 10 हजार 614 विद्यार्थियों का नाम शामिल था। स्नातकोत्तर में इस बार 11 हजार सीटों पर दाखिला लेना है। इसके लिए 22 हजार ऑनलाइन आवेदन आये थे। बीआरएबीयू पीजी दूसरी सूची 2023-25 में पहली की अपेक्षा कटऑफ कम जाएगा।

डीएसडब्ल्यू ने बताया कि पूरी उम्मीद है कि सेकेंड मेरिट लिस्ट से पीजी की सभी सीटें भर जाएंगी। पीजी में इस बार हर बार से अधिक दाखिला पहली मेरिट लिस्ट में लिया गया है। बताया की सोमवार से पीजी एडमिशन शुरू होने के बाद कॉलेज उसे बीआरए बिहार विवि यूएमआईएस पोर्टल पर अपडेट भी करेंगे.

ये भी पढ़ें : BRABU All Students Records 2019 to 2024



Source link