Bihar Rojgar Mela 2023 Date : बिहार में भोजपुर जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बड़ी संख्या में Bihar Rojgar Mela 2023 लगा हुआ है. इसके लिए जिला नियोजनालय कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
इस Bihar Rojgar Mela 2023 का आयोजन 09 October, 2023 को सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक सदर प्रखंड के जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर होगा. Bihar Rojgar Mela 2023 में विभिन्न पदों के 100 सीट पर नौकरी दी जायेगी. बता दें Bihar Rojgar Mela 2023 की जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी नूर अहसन के द्वारा दी गई है।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार
बिहार रोजगार मेला 2023 में बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा. Bihar Rojgar Mela 2023 जिला नियोजनालय के तरफ से लगाया गया है. इस कैंप में प्राईवेट क्षेत्र की कंपनी AVSAR HR SERVICE INDIA PVT LMTD में अभ्यर्थियों के
योग्यतानुसार कैंपस में चयन करेगी. इसमें असिस्टेंट, पीकर और पैकर पद पर चयन होगा. शैक्षणिक योग्यता 10 वीं होनी चाहिए. इससे ऊपर के कोई भी अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं. Bihar Rojgar Mela 2023 में भाग लेने वाले आवेदकों से
अनुरोध किया गया है की वे NCS Official Portal पर अवश्य निबंधित हो. AVSAR HR SERVICE INDIA PVT LMTD की ओर से आयोजित इस Bihar Rojgar Mela 2023 में भोजपुर के युवा भाग ले सकते हैं।
14500 तक मिलेगी सैलरी
बिहार रोजगार मेला 2023 में चयन के बाद AVSAR HR SERVICE INDIA PVT LMTD द्वारा 18 से 40 वर्ष तक के पुरुष एवं महिला बेराजगारों को असिस्टेंट, पीकर, पैकर पद के लिए कुल 100 होनहार युवाओं को रोजगार मिलेगा. चयनित
अभ्यर्थियों को 10500 से ले कर 14500 तक वेतन दिया जायगा. इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को निबंधन प्रमाण पत्र, Passport Size Photograph, Biodata (Resume) और सभी पत्र की मूल कॉपी जरूरी है।
यहां से करें रजिस्ट्रेशन
इस जॉब कैम्प में भाग लेने वाले आवेदकों के लिए नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है. जो अभ्यर्थी अब तक नियोजनालय में निबंधित नहीं हो पाए है, वे NCS Official Portal पर ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
NCS Portal Registration Link – Click Here
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें