आज से शुरू होगी बिहार STET परीक्षा, इन नियमों का रखें ध्यान वरना नहीं दे पाएंगे एग्जाम : BSEB


Bihar STET Exam 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) की ओर से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Secondary Teacher Eligibility Test- STET) 2023 आज सोमवार से शुरू

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

होगी। आपको बताते चलें आज यानि 04 September, 2023 से 15 September, 2023 तक चलने वाली परीक्षा में राज्यभर से साढ़े तीन लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने Online Application Form भरा है। परीक्षा ऑनलाइन होगी।

इतने बजे तक मिलेगा प्रवेश

आपको बता दें प्रथम पाली में Paper-I (Secondary) व दूसरी पाली में Paper-II (Senior Secondary) की परीक्षा होगी। दोनों पालियों में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Secondary Teacher Eligibility Test- STET) 2023 शुरू

होने के आधा घंटा पहले तक अंतिम प्रवेश मिलेगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) की ओर शेड्यूल के अनुसार, प्रथम पाली के लिए रिपोर्टिंग समय सुबह 08:30 AM बजे से शुरू होगा।

अंतिम प्रवेश 09:30 AM बजे तक रहेगा। परीक्षा 10:00 AM से 12:30 PM बजे तक चलेगी। दूसरी पाली के लिए 01:30 PM बजे से प्रवेश मिलेगा। अंतिम प्रवेश 02:30 PM बजे तक होगा। परीक्षा 03:00 PM से 05:30 PM बजे तक होगी।

46 विषयों की STET परीक्षा होगी आयेाजित

Bihar Board के अनुसार पहली बार एक साथ 46 विषयों की Bihar STET Exam 2023 आयेाजित होगी। इसमें Paper-1 में 17 विषय और Paper-2 में 29 विषय शामिल हैं। वर्ष 2020 की बात करें तो Bihar STET- 2020 में दो लाख

के लगभग अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें दस विषयों की परीक्षा ली गई थी। मालूम हो कि इस बार Bihar Board ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के सभी विषयों को शामिल किया है। Admit Card में सभी सूचनाएं अंकित हैं।

हेल्पलाइन नंबर जारी

आपको बताते चलें शिक्षक अभ्यर्थियों को किसी तरह की कोई परेशानी हो तो Bihar Board के हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर फोन कर सकते हैं। Bihar Board ने दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को लेखक रखने की भी सुविधा दी है।

बायोमेट्रिक हाजिरी और अंगूठे का लिया जाएगा निशान

सभी केंद्रों पर सभी अभ्यर्थियों की Biometric Attendance ली जाएगी। बायोमेट्रिक उपस्थिति की सुविधा सभी केंद्रों पर होगी। वहीं सभी अभ्यर्थियों के हाथ के अंग्रूठे का निशान लिया जाएगा। ताकि किसी तरह की गड़बड़ी अभ्यर्थी नहीं कर पाए।

परीक्षा केंद्र पर जाने में इनका रखें ख्याल

● Book, Note Book, Calculator, Watch, Pagers, Cellphone पर पाबंदी

● Admit Card में निर्धारित जगह पर वीक्षक से हस्ताक्षर करवा लें

● जब तक Exam समाप्त नहीं हो जाएं, Exam Center से बाहर नहीं जाएं

● तस्वीर और अन्य बायोमेट्रिक सूचनाएं (Photograph and Other Biometric Information) भी ली जाएंगी

● मेंहदी, Ink, Paint, Nail Polish आदि लगाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी

● बाएं अंगूठे का निशान (Left Thumb Impression) दर्ज करना होगा। सभी अभ्यर्थियों की वेब तस्वीर भी ली जाएगी

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link