आज से 26 अगस्त तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट, इन जिलों में होगी घनघोर बारिश : Weather


Bihar Weather Today : बिहार की राजधानी पटना में लंबी प्रतीक्षा के बाद आ​खिरकार बादल मेहरबान हुए और देर रात जमकर बरसे। बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) की मानें तो आज यानि 22 August, 2023 से

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

26 August, 2023 तक बदरा गरज के साथ खूब बरसेंगे। बताते चलें की इसका विशेष प्रभाव सीमांचल क्षेत्र में दिखेगा (Special Effect Will Be Seen In Seemanchal Region)। इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है।

नगालैंड तक प्रभावी है मानसून

Bihar Weather Department के अनुसार, मानसून ट्रफ बीकानेर, कोटा, गुना, सिद्धि, डेहरी होते हुए नगालैंड तक प्रभावी है। वहीं, एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश व आसपास क्षेत्रों में बना हुआ है।

इन जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी

आपको बताते चलें बिहार में सामान्य से 32 प्रतिशत वर्षा कम हुई है (Bihar Has Received 32 Percent Less Rainfall Than Normal)। अब तक 690.9 MM वर्षा होनी चाहिए थी, लेकिन 470.7 MM पर ठहर गई है।

मंगलवार को पश्चिमी चंपारणकिशनगंज में अति भारी वर्षा व नौ जिलों East Champaran, Sheohar, Sitamarhi, Madhubani, Supaul, Araria, Purnia, Katihar and Muzaffarpur में भारी वर्षा की चेतावनी है।

हल्की से थोड़ी ज्यादा होगी वर्षा

आपको बताते चलें उत्तर बिहार (North Bihar) में एक-दो दिनों तक वर्षा की संभावना कम है। उसके बाद हल्की से थोड़ी ज्यादा वर्षा होगी। Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University Pusa के बिहार मौसम विभाग यानि

Bihar Weather Department ने 23 August, 2023 तक के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान में बताया है कि पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार (North Bihar) के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रह सकते हैं।

इस अवधि में उत्तर बिहार (North Bihar) के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने का अनुमान है। अभी एक-दो दिनों तक वर्षा की संभावना कम है। आज यानि 22 August, 2023 के बाद वर्षा में वृद्धि होने का अनुमान है।

इस दौरान अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link