आधार से लेकर डीएल तक 1 अक्टूबर से सिर्फ बर्थ सर्टिफिकेट से ही होगा सभी काम : India


Birth Certificate : आज हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से बता दें कि, एक अक्टूबर से Document Verification में Birth Certificate की अहमियत बढ़ जाएगी. नए नियम के अनुसार Birth Certificate का

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

इस्तेमाल स्कूल में Admission, Driving License बनाने, Voter ID, विवाह पंजीकरण, सरकारी रोजगार, Passport और आधार बनवाने सहित कई जगहों पर Single Document के तौर पर किया जा सकेगा.

हम आप सभी को बता दे कि, मानसून सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में जन्म और मृत्यु पंजीकरण (संशोधन) बिल 2023 पारित किया गया था। राष्ट्रपति से भी इसे सहमति मिल चुकी थी. और एक अक्टूबर से इसे लागू किया जा रहा है.

नया कानून Registered Birth-Death का National और State Level Data Base बनाने में भी सहायता करेगा. इससे Public Services बेहतर तरीके से Delivered की जाएगी. ये नया नियम 1 अक्टूबर या इसके बाद बनने वाले Birth Certificate पर लागू होगा.

1 अक्टूबर, 2023 से लागू हो जाएगा नियम

हम आप सभी को बता दे कि, 1 अक्टूबर 2023 से जन्म और मृत्यु पंजीकरण (संशोधन) अधिनियम, लागू हो जाएगा। इस एक्ट के लागू होने के बाद आधार और सभी जरूरी दस्तावेज बनवाने में Birth Certificate का रोल बढ़ जाएगी. आप केवल Birth Certificate के

जरिए आधार से लेकर Driving License तक सभी जरूरी दस्तावेज आसानी से बनवा सकते हैं। लोकसभा में इस बिल को 1 अगस्त और राज्यसभा में 7 अगस्त 2023 को पास किया गया था. इसके बाद अब केंद्र सरकार ने इस पर Notification जारी करके नए नियमों को 1 अक्टूबर से लागू करने का ऐलान कर दिया है.

नियम बदलने से मिलेंगे यह फायदे

जन्म और मृत्यु पंजीकरण के नियमों में बदलाव का मुख्य मकसद केंद्र और राज्य स्तर पर जन्म और मृत्यु का Database तैयार किया जा सके. यह नियम लागू होने के बाद राज्य और केंद्र सरकार जन्म और मृत्यु के डेटा को आपस में आसानी से साझा कर पाएंगी.

इसके लिए राज्यों के ओर से Chief Registrar और Registrar की नियुक्ति की जाएगी. Chief Registrar राज्यों के स्तर पर Data Maintenance करने का काम करेगा. वहीं ब्लॉक स्तर पर यह काम Registrar का होगा. इससे देश भर में जन्म और मृत्यु का National Database तैयार करने में सहायता मिलेगी और राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड जैसे कई डेटा बेस को तैयार करने में आसानी होगी.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link