आपका पुराना iPhone बन जाएगा एकदम नया! iOS 17 के साथ इन फोन्स को मिलेगा एकदम नया लुक : Technology


हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, Apple ने जून में WWDC 2023 में iOS 17 की घोषणा की थी. और इसे 18 सितंबर को भारत में Launch किया जाएगा. इस नए वर्जन में Message, Facetime और Widgets को Update दिया जाएगा. इस Update को iPhone यूजर्स के Experience को दोगुना करने के लिए Design दिया गया है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

हम आप सभी को बता दें कि, iOS 17 की उपलब्धता शुरुआत में Developer Beta Testers तक ही सीमित थी, पर कंपनी ने अब इस वर्जन की घोषणा कर दी है जिसे 18 सितंबर से आधिकारिक तौर पर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. Apple ने कुछ iPhones की लिस्ट दी है इस लिस्ट में आने वाले हफ्ते में iOS 17 अपडेट वाले फोन्स शामिल हैं.

इन फोन्स पर मिलेगा iOS 17 अपडेट

iPhone 14 iPhone 13 iPhone 12
iPhone 14 Plus iPhone 13 mini iPhone 12 mini
iPhone 14 Pro iPhone 13 Pro iPhone 12 Pro
iPhone 14 Pro Max iPhone 13 Pro Max iPhone 12 Pro Max
iPhone 11 iPhone 11 Pro iPhone 11 Pro Max
iPhone XS iPhone XS Max iPhone XR
iPhone SE (2nd gen or later)

किन फोन्स में नहीं मिलेगा अपडेट:

हम आप सभी को बता दें कि, उन फोन्स को iOS 17 सपोर्ट नहीं करेगा जो A12 Bionic Chip या नए वर्जन पर काम करती हैं. इसका मतलब हुआ कि iPhone X, iPhone 8 और iPhone 8 Plus में यह अपडेट नहीं दिया जाएगा

StandBy ऑप्शन:

आप को बता दे कि, iOS 17 में यह फीचर दिया गया है जो आपके iPhone को एक Information Hub में बना देगा. जब आपका फोन चार्जर से Connected हो तो आप Customizable Fullscreen Information Access कर सकते हैं. इसमें समय, Incoming Notifications, Live Activities, Widgets और लॉक्ड स्क्रीन शामिल होगी.

iOS 17 के टॉप फीचर्स:

NameDrop: इस फीचर के माध्यम से आप अपने iPhones को पास लाकर Contact Share कर सकते हैं. आपको बस दोनों फोन्स या Apple watch को आस-पास पकड़ना है.

New widgets: iOS 17 अपडेट यूजर्स को अपनी Lock Screen और Home Screen पर Interactive widget जोड़ने की सुविधा भी देगा. ये विजेट First party और Thirdparty दोनों ऐप्स को भी सपोर्ट करेंगे.

FaceTime ऐप का अपडेट: iOS 17 Facetime में नए फीचर्स भी पेश करेगा जिसमें Audio/Video Messages को रिकॉर्ड करने और भेजने की Capability भी होगी.

Phone और Messages ऐप का अपडेट: Customizable Contact Posters को भी iOS 17 में फोन ऐप में एड करेगा. आप यह चुन सकते हैं कि जब आपके Contact आपको कॉल करेंगे तो उन्हें क्या दिखाई दे. इसमें फोटो, मेमोजी या मोनोग्राम भी शामिल होंगे.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link