आम आदमी को झटका! आज से महंगा हुआ सिलेंडर, जानें अपने शहर का नया रेट


LPG Price Hike From 1st October

LPG Price Hike From 1st October : आज मंगलवार यानि 1 अक्टूबर 2024 को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिया गया है. दशहरा, दिवाली, छठ जैसे त्योहारों से ठीक पहले एलपीजी के उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका लगा है।

50 रुपये मंहगा हुआ एलपीजी सिलेंडर

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की 1 अक्टूबर को Commercial LPG Cylinder Prices में करीब 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई गई है। वहीं आज मंगलवार से दिल्ली में इंडेन का एलपीजी सिलेंडर 1740 रुपये में मिल रहा है।

जबकि, तेल कंपनियों द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट यानी Domestic LPG Cylinder Rates में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यहां अब भी 14 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 803 रुपये में ही बिक रहा है।

कहां कितना मंहगा हुआ कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर

Indian Oil LPG Cylinder Latest Rate के मुताबिक, आज मंगलवार यानी 1 अक्टूबर 2024 से मुंबई में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर ₹1692.50, कोलकाता में ₹1850.50 और चेन्नई में ₹1903 में बिक रहा है

इससे पहले सितंबर 2024 में भी एलपीजी सिलेंडर के रेट करीब 39 रुपये बढ़कर 1691.50 रुपये का हुए थे। पहले यह 1652.50 रुपये का था। कोलकाता में 19 किलो वाला LPG सिलेंडर अब 48 रुपये महंगा हो गया है।

उत्तर प्रदेश के आगरा में अब कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट 1793.5 रुपये हो गया है। लखनऊ में आज कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1861 रुपये में बिक रहा है।

वहीं बिहार के पटना में भी सिलेंडर महंगा हुआ है। पटना में कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 1995.5 रुपये में मिल रहा है। गुरुग्राम में कॉमर्शियल सिलेंडर 1756 रुपये पर पहुंच गए हैं।

अब भी पुराने रेट पर मिल रहा है घरेलू सिलेंडर

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की आज चेन्नई में भी सितंबर वाले रेट से घरेलू सिलेंडर ₹818.50 में ही मिल रहा है। दिल्ली में 14.2 किलो वाला सिलेंडर पुराने रेट 803 रुपये में ही मिल रहा है।

कोलकाता में यह 829 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये में मिल रहा है। बिहार के पटना में भी घरेलू गैस सिलेंडर आज भी अपने पुराने रेट 892.50 रुपये में बिक रहा है। गुरुग्राम में घरेलू सिलेंडर की कीमत 811.50 रुपये पर स्थिर है।

उत्तर प्रदेश के आगरा में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम आज 815.5 रुपये ही हैं। लखनऊ में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 840.5 रुपये में मिल रहा है।



Source link