Ayushman Bharat New Card: यह जानकारी एक ऐसी जानकारी है, जो सम्पूर्ण भारत वासियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। आप सभी जानते हैं कि, आज के दौर में न जाने कितने तरह की बीमारियां आ गई है।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
जिससे अनेक लोगो की मृत्यु भी हो जाती हैं, और अधिकतर वैसे लोगो की मृत्यु होती है। जिनके पास पैसा नहीं रहता है, अपने बीमारी को ठीक करवाने का, तो वैसे लोगो को अब परेशान नही होना है क्योंकि जिन परिवारों में छह या उससे अधिक लोग रहते हैं, उनके नाम List में जोड़ दिए गए हैं। हर घर में जाकर Ayushman Card बनाए जा रहे हैं।
केंद्र सरकार की उच्चाभिलाषी Yojana Ayushman Card को लेकर एक बार फिर से पखवाड़े की शुरुआत की गई है। जो भी निर्धन परिवार Ayushman Bharat Uttar Pradesh का लाभ नहीं ले पाए थे, तो अब वैसे लोगो का Ayushman Card बन जाएगा। Ayushman Bharat Uttar Pradesh के अंतर्गत बीमार होने पर Private Hospital में 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज वह करा सकेंगे। मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन ने Local-18 से खास वार्तालाप करते हुए बताया कि, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो Ayushman Bhava Yojana की शुरुआत की गई है, उसी के आधार पर यह विशेष पखवाड़ा चालू किया गया है।
इसके अंतर्गत जिन परिवारों में छह या उससे अधिक लोग रहते हैं। उनके नाम List में जोड़ दिए गए हैं। हर घर जाकर Ayushman Card बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि, यह प्रक्रिया काफी सरल हो गई है। आप सभी Ayushman Bhava App को Download करके Aadhaar Number के माध्यम से List में अपना नाम Check कर सकते हैं। List में नाम होने के बाद आप सभी का Ayushman Golden Card बन जाएगा।
इस प्रकार भी बनवा सकते है आयुष्मान कार्ड
Ayushman Card List में जुड़े लोगों से संबंधित या आशाओं के माध्यम से भी अपना Ayushman Card बनवा सकते हैं। मेरठ जिला अधिकारी दीपक मीणा स्वंय इसकी देख – भाल में लगे हुए हैं। प्रत्येक दिन संबंधित अधिकारियों के साथ इसकी विकसित Report को लेकर बैठक भी हो रही है।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें