आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज में फायरमैन के पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास ऐसे करें आवेदन? : Naukri


Army Fireman Recruitment 2023 : क्या आप भी 10वीं पास है और Army Air Defence College में नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो हम, आपके लिए Sarkari Naukri पाने का सुनहरा व बम्पर अवसर लेकर आये है जिसके तहत हम आपको Army Air Defence College Fireman Vacancy 2023 के बारे मे बतायेंगे।

आपको बता दें कि, Army Air Defence College Fireman Vacancy 2023 के तहत रिक्त कुल 15 पदों पर भर्ती की जायेगी जिसके लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया को 24 अक्टूबर 2023 से शुरु कर दिया गया है, जिसमे आप सभी आवेदक 11 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकते है और इसमें अपना करियर बना सकते है।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

Army Air Defence College Fireman Vacancy 2023 – Highlights

Organization Name Army Air Defence College
Article Name Army Air Defence College Fireman Vacancy 2023
Article Type Central Latest Jobs
Post Name Fireman
Total Vacancy 15 Posts
Who Can Apply? All India Applicants Can Apply
Required Education Qualification? 10th Paas
Required Age Limit? Minimum Age 18 Years
Maximum Age 27 Years
Apply Mode Offline
Offline Apply Start Date 24 October 2023
Offline Apply Last Date 11 December 2023
Application Fees ₹00/-
Selection Process ●Written Exam
●Documents Verification
●Medical Exam
Salary Level  2 (₹19,900/- to ₹63,200/-)
Official Website indianarmy.nic.in

Army Air Defence College Fireman Vacancy 2023?

इस लेख में, हम आप सभी युवाओं व उम्मीदवारों का हार्दिक स्वागत करना चाहते है जो कि, Army Air Defence College के तहत अलग – अलग पदों पर सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते है औऱ इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल में, विस्तार से Army Air Defence College Fireman Vacancy 2023 के बारे में बतायेंगे।

यह भी पढ़ें : Bihar Data Entry Operator Vacancy 2023 :  बिहार के हर जिले में आई डाटा एंट्री ऑपरेटर की नई बहाली, जाने पात्रता व आवेदन प्रक्रिया?

आपको बता दें कि, Army Air Defence College Fireman Vacancy 2023 के तहत भर्ती हेतु आपको ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनाना होगा जिसमें आपको कोई समस्या ना हो इसके लिए हम आपको पूरी आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इस भर्ती में आवेदन कर सकें।

अन्त, लेख के अन्त में, हम आपको Important Links प्रदान कर रहे हैं ताकि आप सभी इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Army Air Defence College Fireman Vacancy 2023 Post Details

Category No. Of Vacancy
UR 07
SC 02
ST 01
OBC 04
EWS 01
Total 15 Posts

Army Air Defence College Fireman Vacancy 2023 Education Qualification

Post Name Education Qualification
Fireman 10th Class Pass From A Recognized Board or University.

Army Air Defence College Fireman Vacancy 2023 Required Documents

  • अभ्यर्थी का पूरा नाम (हिंदी व अंग्रेजी के बड़े अक्षरो में)
  • पिता/पति का नाम,
  • पिन कोड के साथ स्थायी पता (मूल निवास प्रमाण पत्र की प्रति)
  • मोबाइल नंबर और ई-मेल पता,
  • शैक्षणिक योग्यता (प्रमाण पत्रों की प्रति)
  • वर्ग / श्रेणी / जाति (विकलांग / श्रवण अपंग) प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करें,
  • जन्म तिथि व उम्र
  • पैन कार्ड संख्या,
  • स्व-अभिप्रमाणित पासपोर्ट साइज फोटो आवेदन पर चिपका करें,
  • रोजगार कार्यालय का पंजीकरण क्रमांक (पंजीकरण प्रमाण पत्र की प्रति) संलग्न करें,
  • आवेदन फॉर्म के नीचे पूर्ण हस्ताक्षर कर नाम व तिथि अवश्य लिखें (सभी प्रमाण पत्र स्वयं अभिप्रमाणित होने चाहिए)।
  • जन्म प्रमाण पत्र या कक्षा 10वीं प्रमाण पत्र की प्रति।
  • राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र।
  • ADM/DM या तहसीलदार द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित जन्म/आवासीय प्रमाण पत्र।
  • आधार कार्ड कॉपी
  • अनुभव प्रमाण पत्र की प्रति, यदि कोई हो।
  • एक स्वयं का पता लिखा हुआ लिफाफा जिस पर 42/- रुपये का डाक टिकट लगा हो।
  • पिछली सेवा का विवरण यदि कोई हो, आर्मी डिस्चार्ज सर्टिफिकेट (केवल भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए)।
  • सेवा निवृत्ति पुस्तिका की प्रति व अन्तिम वेतन प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करें।
  • आवेदन फॉर्म के साथ अन्य आवश्यक दस्तावेज भी संलग्न करें।

Army Air Defence College Fireman Vacancy 2023 Apply Process?

  • सबसे पहले आर्मी एयर डिफेंस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर आयेगा, जहाँ आपको “Recruitments” सेक्शन में जाकर “Publishing the notification for the post of army air defence college golabandha.” टैब पर क्लिक करके नोटिफिकेशन डाउनलोड करके सही से पढ़ें।
  • आवेदन के लिफाफे पर “APPLICATION FOR THE POST OF _ CATEGORY_”(विकलांग/श्रवण अपंगता/SC/ST/OBC/अऩारक्षित/भूतपूर्व सैनिक) अवश्य लिखें,
  • सभी वांछित सूचना व स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ पूर्ण रुप से भरा हुआ आवेदन पंजीकृत डाक द्धारा “The Commandant, Army Air Defence College, Golabandha [PO], Ganjam [District] – 761052 [Odisha]” के पते पर दिनांक 11-12-2023 के शाम 5 बजे से पहले पंजीकृत या

स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त हो जाना चाहिए। इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार किया जायेगा। पूर्ण जानकारी के बिना, बिना स्व-सत्यापित Photo के या वांछित प्रमाणपत्रों की प्रतियों के बिना या स्व-सत्यापन के बिना प्रमाण-पत्रों की प्रतियां संलग्न करने वाले आवेदनों को बिना किसी नोटिस या सूचना के सीधे खारिज कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Bihar 2nd Phase Teacher Vacancy 2023 : दूसरे चरण की बिहार शिक्षक बहाली 2023 के लिए आवेदन और परीक्षा तिथि जारी, यहां से जल्दी देखें

सरांश

अपने इस आर्टिकल की मदद से हमने आप सभी युवाओं एंव आवेदकों को विस्तार से ना केवल Army Air Defence College Fireman Vacancy 2023 के बारे में बताया बल्कि हमने आपको पूरी ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे मे बताया ताकि आप आसानी से इस भर्ती में आवेदन करके अपना Career बना सकें।

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें आप सभी से उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेंगे।





















Source link