इंटर परीक्षा के पहले दिन 43 परीक्षार्थी हुए निष्कासित : BSEB


Bihar Board Inter Exam 2024 : बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन आज कुल 43 छात्र-छात्राओं को परीक्षा से निष्कासित किया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) ने जिलावार निष्कासित छात्रों की सूची जारी की है। सबसे ज्यादा नवादा जिले में 22 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया। नालंदा में 9, भोजपुर-अरवल में 3, समस्तीपुर और जहानाबाद में 2-2 परीक्षार्थी पकड़े गये हैं।

सभी को निष्कासित कर दिया गया है। वही दूसरे के बदले परीक्षा देने वाले नालंदा में 6, भोजपुर एवं गया में 1-1 परीक्षार्थी कुल 8 पकड़े गये हैं। इंटर परीक्षा का कल पहला दिन था। यह परीक्षा 12 फरवरी को खत्म होगी। राज्य के 1523 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में यह परीक्षा हुई। पहली पाली साढ़े 9 से 12.45 तक बायोलॉजी और फिलोसफी विषय की परीक्षा हुई वही दोपहर 2 बजे से 5.15 तक द्वितीय पाली में कला संकाय एवं वाणिज्य संकाय के छात्रों के लिए इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. 

ये भी पढ़ें : Bihar Rojgar Mela 02 February 2024



Source link