इंटर में खाली सीटों पर स्पॉट एडमिशन कल से, नोटिस जारी, यहां देखें पूरी प्रक्रिया : BSEB


Bihar Board Inter Spot Admission 2023 : बिहार के इंटर स्कूल-कॉलेजों में स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया कल यानि 10 August, 2023 से शुरू होगी। बताते चलें इसके लिए छात्रों को OFSS की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही फॉर्म

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

मिलेगा। आवेदन फॉर्म को डाउनलोड (Application Form Download) कर छात्रों को कल यानि 10 August, 2023 से 12 August, 2023 तक कॉलेजों में जाकर आवेदन करना होगा। (Bihar Board Inter Spot Admission 2023).

13 से 15 अगस्त तक होगा ऑनस्पॉट एडमिशन

इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि जिन विद्यार्थियों का चयन तीनों मेरिट लिस्ट में नहीं हो सका है, तो वे जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं

उसकी रिक्त सीटों की विवरणी देख लें। जिस कॉलेज में वे नामांकन लेना चाहते हैं वहां खाली सीटों पर Bihar Board Inter Spot Admission 2023 की जानकारी ले लें। इसके बाद OFSS पोर्टल पर Barcode, Reference Number and

Mobile Number डालकर आवेदन फॉर्म का प्रिंट ले लें। फॉर्म को भरकर कॉलेज में जमा करने के बाद 13 August, 2023 को संस्थान आवेदनों के आधार पर लिस्ट जारी करेंगे। इस लिस्ट के आधार पर 13 August, 2023 से 15 August, 2023

तक नामांकन (Bihar Board 11th Spot Admission 2023) लेना होगा। सारी प्रक्रिया OFSS Bihar से ही संचालित होगी। बताते चलें इंटर सत्र 2023-25 में नामांकन की प्रक्रिया बिहार बोर्ड (Bihar Board) संचालित कर रहा है।

जिन्होंने नहीं भरा है आवेदन वे भी ले सकेंगे हिस्सा

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जिन विद्यार्थियों ने अबतक OFSS पोर्टल पर Online Application Form नहीं भरा है वे भी Bihar Board 11th Spot Admission 2023 में हिस्सा ले सकेंगे। लेकिन उन्हें पहले OFSS पोर्टल पर स्पॉट नामांकन

के लिए Registration कराना होगा। वे 10 से 12 August, 2023 तक Registration कराकर Online Application Form भर सकते हैं। इसके बाद उन्हें Spot Admission के लिए वही प्रक्रिया अपनानी होगी जो ऊपर बताई गई है।

जिन्होंने एडमिशन नहीं लिया है, वे क्या करेंगे

बताते चलें ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने Bihar Board Inter 1st Merit List 2023, Bihar Board Inter 2nd Merit List 2023 तथा Bihar Board Inter 3rd Merit List 2023 में चयन होने के बाद भी Admission नहीं लिया, उनका

आवेदन रद्द (Online Application Form Reject) कर दिया गया है। नामांकन नहीं लेने के कारण बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) ने उनके Online Application Form को रद्द किया है।

लेकिन अगर वे फिर से किसी संस्थान में इंटर में नामांकन लेना चाहते हैं तो उन्हें Online Application Form भरना होगा और Online Application Form का प्रिंट लेकर संस्थानों में जाकर आवेदन करना होगा।

बिहार बोर्ड ने सभी संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे अपने यहां खाली सीटों की संख्या हर हाल में अपलोड कर दें। 15 August, 2023 तक अंतिम रूप से नामांकन लेना है। उसके बाद 16 August, 2023 तक पोर्टल पर नामांकित छात्रों की

लिस्ट अपडेट करनी होगी। 17 अगस्त से OFSS पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद 11वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन बिहार बोर्ड की ओर से ही किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद ही विद्यार्थी 2025 में 12वीं की परीक्षा में शामिल हो पाएंगे।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link