इंटर स्तरीय 11098 पदों पर आवेदन शुरू, देखें विभागनुसार पद व डायरेक्ट लिंक : Naukri


BSSC CHSL Recruitment 2023 : आप सभी इच्छुक युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर, Bihar Staff Selection Commission (BSSC) ने अलग – अलग विभागों के Lower Class Clerk, Revenue Employee, Panchayat

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

Secretary तथा Assistant Instructor के साथ 11,068 पदों पर बंपर Vacancy निकाली गई है. यह भर्ती Inter स्तरीय है, तथा अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर ही किया जाएगा. विज्ञापन आयोग की Official Website

BSSC.bihar.gov.in पर प्रस्तुत किया गया है. Online आवेदन 27 सितंबर से चालू होगा, तथा यह आवेदन आप सभी इच्छुक उम्मीदवार 11 नवंबर तक कर सकते हैं.

Bihar Staff Selection Commission द्वारा 11,098 पदों के लिए BSSC Inter स्तरीय अधिसूचना 2023 आधिकारिक रूप में जारी की गई है, काफी ज्यादा संख्या में अभ्यर्थियों लंबे समय से अधिसूचना जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे

थे, वैसे अभ्यर्थी जो अलग – अलग 10+2 पदों पर चयनित होने हेतु इच्छुक हैं. तो बिहार सरकार के अलग – अलग विभागों को सूचित किया जाता है कि, भर्ती विज्ञापन के अंतर्गत Online आवेदन करने की Window 27 सितंबर को सक्रिय हुईं है, तथा यह Window 11 नवंबर 2023 तक सक्रिय रहेगी.

संगठन- बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC)

पद का नाम- 10+2 (Inter Level)
विज्ञापन क्रमांक- 02/23
Vacancies- 11098
ऑनलाइन पंजीकरण तिथियां- 27 सितंबर से 11 नवंबर 2023 तक
चयन प्रक्रिया- Prelims and Mains

Bihar SSC Inter Level Vacancy Details

पथ निर्माण विभाग – 38
शराबबंदी – 340
श्रम संसाधन 20
अल्पसंख्यक कल्याण – 63
पर्यावरण- 30
नियोजन निदेशालय – 239
श्रमायुक्त – 54
पंचायती राज 504
खान एवं भूतत्व – 58
परिवहन – 89
नगर विकास एवं आवास- 2039
एससी-एसटी कल्याण – 238
पश एवं मत्स्य संसाधन – 35

एलडीसी – 2
गृह विभाग – 19
एलडीसी – 2
गृह विभाग – 10
फाइलेरिया निरीक्षक स्वास्थ्य – 69
सहायक अनुदेशक, मंत्री मंडल सचिवालय – 07
एलडीसी, आपदा प्रबंधन – 41
राजस्व कर्मचारी, राजस्व एवं भूमि सुधार – 3559
पंचायत सचिव, पंचायती राज – 3532
टंकण सह लिपिक – मंत्रीमंडल सचिवालय – 04



Source link