इंडियन मर्चेंट नेवी ने 1800+ पदों पर निकाली नई भर्ती, 10वीं-12वीं पास जल्द करें आवेदन : Naukri


Indian Merchant Navy Vacancy 2023 : सालने मेरीटाइम एकेडमी के तहत Indian Merchant Navy के विभिन्न पदों पर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। Sealane Maritime Academy के द्वारा सीमैन,

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

डेक रेटिंग, इंजन रेटिंग और रसोइया आदि के 1836 पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं। इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 18 July, 2023 से 07 September, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Indian Merchant Navy Vacancy 2023- Short Details

Organization Name Sealane Maritime Academy
Category Central Government Jobs
Post Name Merchant Navy
Total Vacancy 1836 Posts
Apply Mode Online
Online Apply Start Date 18 July, 2023
Online Apply Last Date 07 September, 2023
Official Website sealanemaritime.in

Indian Merchant Navy Vacancy 2023- Vacancy Details

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, Sealane Maritime Academy के द्वारा सीमैन, डेक रेटिंग, इंजन रेटिंग और रसोइया आदि के कुल 1836 पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं। जो इस प्रकार से हैं

Post Name No. Of Vacancy
Deck Rating 306
Engine Rating 219
Seaman 182
Electrician 98
Welder/helper 456
Mess Boy 303
Cook 272
Total 1836 Posts

Indian Merchant Navy Vacancy 2023- Eligibility Criteria

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी Indian Merchant Navy Vacancy 2023 Official Notification के अनुसार, इंडियन मर्चेंट नेवी भर्ती 2023 के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) इस प्रकार है:-

Post Name Qualification
Deck Rating 12th Pass
Engine Rating 10th Pass
Seaman 12th Pass
Electrician 10th Pass + ITI Diploma
Welder/helper 10th Pass
Mess Boy 10th Pass
Cook 10th Pass

Indian Merchant Navy Vacancy 2023- Age Limit

बताते चलें की इस पद (Indian Merchant Navy Vacancy 2023) के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के छात्रों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी

Indian Merchant Navy Vacancy 2023- Selection Process

इन पदों पर भर्ती (Indian Merchant Navy Vacancy 2023) के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा यानि Writin Exam के लिए उपस्थित होना आवश्यक है, जिसमें संबधित विषय के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे

ट्रेड टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवार मेडिकल परीक्षा (Medical Exam) के लिए पात्र हैं। यह परीक्षा उम्मीदवारों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य (Physical And Mental Health) का आकलन करती है। आपको बताते चलें इसके बाद

उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन (Documents Verification) के लिए बुलाया जाएगा, जहाँ उन्हें सत्यापन के लिए अपने शैक्षिक और अन्य संबंधित दस्तावेज़ों (Required Documents) की मूल प्रतियाँ जमा करनी होंगी

Indian Merchant Navy Vacancy 2023- Salary

Post Name Salary
Deck Rating ₹35,000/-
Engine Rating ₹35,000/-
Seaman ₹35,000/-
Electrician ₹35,000/-
Welder/helper ₹35,000/-
Mess Boy ₹35,000/-
Cook ₹35,000/-

Indian Merchant Navy Vacancy 2023- Required Documents

आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)

पैन कार्ड (PAN Card)

पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)

जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

मोबाइल नंबर (Mobile Number)

Email ID

Indian Merchant Navy Vacancy 2023 Apply Process

● इन Indian Merchant Navy Vacancy 2023 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Indian Merchant Navy की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। (आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)

Indian Merchant Navy की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको Online Apply के लिंक पर क्लिक करना होगा

Online Apply लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा

● जहाँ पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) होगा।

● अब उस Online Application Form में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा

जानकारी भरने के बाद मांगे गए सभी Documents को स्कैन करके अपलोड करना होगा

दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करके Application Form को सेव कर लें

● अंत में भविष्य में जरुरत के लिए भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link