इंडिया पोस्ट ने निकाली कार ड्राईवर हेतु 10वीं पास युवाओं हेतु भर्ती, अन्तिम तिथि से पहले करें आवेदन? : Naukri


India Post Staff Car Driver Recruitment 2023 : भारतीय डाक विभाग में स्टाफ कार ड्राइवर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भारतीय डाक विभाग के द्वारा स्टाफ कार ड्राइवर पद के लिए 06 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 30 नवम्बर 2023 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

India Post Staff Car Driver Vacancy 2023 Ka Highlights Details

Organization Name Indian Postal Department
Article Name India Post Staff Car Driver Recruitment 2023
Article Type Latest Jobs
Post Name Staff Car Driver
Total Vacancy 06 Posts
Apply Mode Offline
Offline Apply Start Date 04 October 2023
Offline Apply Last Date 30 November 2023
Application Fees ₹00/-
Selection Process ● Written Exam
● Driving Test/ Practical Test
● Document Verification
● Medical Examination
Salary ₹19,900- 63,200/-
Job Location All India
Official Website www.indiapost.gov.in

India Post Staff Car Driver Vacancy 2023 Ka Post Details

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, भारतीय डाक विभाग में इंडिया पोस्ट ऑफिस स्टाफ कार ड्राइवर भर्ती 2023 के लिए कुल 06 रिक्तियां जारी की गई हैं। जो इस प्रकार से हैं-

Post Name No. Of Vacancy
Staff Car Driver 06 Posts

India Post Staff Car Driver Vacancy 2023 Ke Liye Eligibility Criteria

आपको बताते चलें की इन पदों पर भर्ती के लिए किसी भी संस्थान या बोर्ड से 10वीं कक्षा की शिक्षा प्राप्त की जानी चाहिए। तथा अभ्यर्थी के पास वाहन चलाने के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Territorial Army Officer Vacancy 2023 : टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर के 19 पदों पर ग्रेजुएशन पास के लिए निकली भर्ती, आज से आवेदन शुरू

Post Name Educational Qualification Age Limit
Staff Car Driver 10th + Driving License 21 – 56 Year

India Post Staff Car Driver Vacancy 2023 Ke Liye Required Documents

  • अभ्यर्थी का पूरा नाम (हिंदी व अंग्रेजी के बड़े अक्षरो में)
  • पिता/पति का नाम,
  • पिन कोड के साथ स्थायी पता (मूल निवास प्रमाण पत्र की प्रति)
  • मोबाइल  नंबर और  ई-मेल पता,
  • शैक्षणिक योग्यता (प्रमाण पत्रों की प्रति)
  • वर्ग / श्रेणी / जाति (विकलांग / श्रवण अपंग) प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करें,
  • जन्म तिथि व उम्र
  • सेवा निवृत्ति पुस्तिका की प्रति व अन्तिम वेतन प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करें,
  • पैन कार्ड संख्या,
  • पिछली सेवा का विवरण यदि कोई हो,
  • स्व-अभिप्रमाणित पासपोर्ट साइज फोटो आवेदन पर चिपका करें,
  • रोजगार कार्यालय का पंजीकरण क्रमांक (पंजीकरण प्रमाण पत्र की प्रति) संलग्न करें,
  • आवेदन पत्र के नीचे पूर्ण हस्ताक्षर कर नाम व तिथि अवश्य लिखें (सभी प्रमाण पत्र स्वयं अभिप्रमाणित होने चाहिए)।

India Post Staff Car Driver Vacancy 2023 Ke Liye Apply Process

  • सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। (ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर आयेगा, जहाँ आपको “Recruitments” सेक्शन में जाकर “Publishing the notification for the post of Staff Car Driver (Ordinary Grade) by deputation/absorption in MMS New Delhi.” टैब पर क्लिक करके अधिसूचना डाउनलोड करके सही से पढ़ें।
  • आवेदन के लिफाफे पर “अधीनस्थ संवर्ग में विभिन्न के पदो पर भर्ती हेतु आवेदन” एवं श्रेणी (विकलांग/श्रवण अपंगता/SC/ST/OBC/अऩारक्षित/भूतपूर्व सैनिक) अवश्य लिखें,
  • सभी वांछित सूचना व स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ पूर्ण रुप से भरा हुआ आवेदन पंजीकृत डाक द्धारा “Senior Manager, Mail Motor Service, C-121, Naraina Industrial Area phase-I, Naraina, New Delhi-110028.” के पते पर दिनांक 30-11-2023 के शाम 5 बजे से पहले पंजीकृत या स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त हो जाना चाहिए।
  • इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार किया जायेगा। पूर्ण जानकारी के बिना, बिना स्व-सत्यापित फोटो के या वांछित प्रमाणपत्रों की प्रतियों के बिना या स्व-सत्यापन के बिना प्रमाण-पत्रों की प्रतियां संलग्न करने वाले आवेदनों को बिना किसी नोटिस या सूचना के सीधे खारिज कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : IOCL Bihar Recruitment 2023 : इंडियन ऑयल के बरौनी (बिहार) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जाने योग्यता और सैलरी

सरांश

इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से ना केवल Indian Post Staff Car Driver Vacancy 2023 के बारे में बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से पूरी आवेदन प्रक्रिया के बारे मे बताया ताकि आप आसानी से इस भर्ती मे आवेदन कर सके और स्टाफ कार ड्राइवर के पद पर नौकरी प्राप्त कर सकें तथा

इस प्रकार, आर्टिकल के अन्त मे हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेटं करेगे।

India Post Staff Car Driver Vacancy 2023 Ka Important Links





















Source link