IGNOU Date Extended : अगर आप भी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) से अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है दरअसल, IGNOU ने छात्रों को प्रवेश के लिए एक और मौका दिया है.
हम आपको बता दें, IGNOU ने यूजी, पीजी, पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और अवेयरनेस प्रोग्राम्स जैसे पाठ्यक्रमों में एडमिशन की तारीख बढ़ा दिया है पहले जहां अंतिम तिथि 10 सितंबर निर्धारित की गई थी. अब इससे बढ़ाकर 20 सितंबर तक कर दिया गया है.
आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
हम आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि, अगर आप IGNOU में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं तो आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को प्रवेश प्रक्रिया 2024 के लिए आवेदन करते वक्त, अपने शैक्षणिक दस्तावेजों में दिए गए नाम और दुसरे विवरणों को ठीक उसी तरह से भरना होगा.
IGNOU की आधी से ज्यादा सीटें खाली
हम आपको बता दें कि, तकनीकी शिक्षा विभाग (DTE) द्वारा आयोजित दो राउंड और सीएलसी के प्रथम राउंड के बाद भी, अभी भी आधी से ज्यादा सीटें खाली पड़ी हैं. छात्रों को इन खाली सीटों के लिए 15 सितंबर तक पंजीकरण करने का मौका दिया गया है. इसके बाद, छात्रों को 15 सितंबर कि सुबह 10.30 बजे कॉलेज जाकर ऑफलाइन प्रवेश लेना होगा.
हम आपको बता दें कि, प्रवेशित छात्रों को ब्रांच बदलने का भी अवसर मिला था, जिसमें लगभग 4000 छात्रों ने अपना आवेदन किया था. DTE ने 1990 छात्रों की ब्रांच बदलते हुए उन्हें नई सीटें आवंटित करवाया है.
बीटेक पाठ्यक्रमों के दो लाख सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी
हम आपको बता दें कि, प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक के करीब दो लाख सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया जारी है. प्रदेश के 139 इंजीनियरिंग कॉलेजों में पहले और दूसरे राउंड के दौरान लगभग 50 हजार से भी अधिक छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया, जिनमें से 21 हजार से अधिक छात्रों ने दूसरे राउंड में अपनी चॉइस लॉक की थी.