इग्नू में प्रवेश प्रक्रिया जारी, 10 अक्टूबर तक करें आवेदन : Admission


IGNOU Admission 2023: अगर आप भी इग्नू में जुलाई 2023 सत्र के लिए Admission लेना चाहते है तो आप सभी के लिए खुसखबड़ी है. क्योंकि IGNOU July Session Admission Date 2023 अभी भी जारी है. और इसलिए आज हम आप सभी को अपने इस लेख में IGNOU Admission 2023 के बारे में बतायेंगे. यदि आपने भी IGNOU Admission 2023 Last Date तक नामांकन नही लिया तो। आप सभी के पास Ignou July Session 2023 में Admission लेने का सुनहरा अवसर है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

क्योकि IGNOU Admission 2023 की आखिरी तिथि 10 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ा दी गई है. वहीं हम आप सभी को यह भी जानकारी दें कि, Online Enrollment and Re-Registration इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.adu.in के माध्यम से कर सकते है. बता दें को,IGNOU में 256 कार्यक्रम ODL और 42 कार्यक्रम ऑनलाइन मोड में चलाए जा रहे हैं.

IGNOU Admission 2023 को समर्पित में बता दें कि, AS College Deoghar IGNOU अध्ययन केंद्र- 3609 के समन्वयक Dr. Janaki Nandan Singh ने कहा कि IGNOU में जुलाई 2023 सत्र के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों (BA General, BA Honors, MA, Diploma) (Certificate Course को छोड़कर) मे

ऑनलाइन नामांकन एवं री रजिस्ट्रेशन (सर्टिफिकेट कोर्स को छोड़कर, 200 रुपए फाइन के साथ) की अंतिम Date 10 October तक 2023 तक बढ़ा दी गई है. उन्होंने यह भी बताया कि एससी और एसटी अभ्यर्थियों हेतु Free in Undergraduate Program Admission लिया जा रहा है.

How to Apply for IGNOU Admission 2023 ?

  • स्टेप-1 सबसे पहले आपको IGNOU Official Website ignouadmission.samarth.adu.in पर जाना है.
  • स्टेप-2 ततपश्चात IGNOU Admission 20223 New Registration पर Tap करना है.
  • स्टेप 3 फिर अपनी सारी डिटेल्स दर्ज करके1सबमिट करना है.
  • स्टेप-4 उसके पश्चात आपको अपना यूजर नाम और आईडी मिलेगा फिर अपना यूजर आईडी डालकर लॉगिन करें.
  • स्टेप-5 अपना कोर्स चुनें और जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
  • स्टेप-6 अब फीस जमा करें.
  • स्टेप-7 एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना न भूलें.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link