इन यात्रियों को वंदे भारत एक्सप्रेस के टिकट में मिलेगी 75% की छूट : Railway


Vande Bharat Express Train : यदि आप भी Vande Bharat Express Train में सफर का आनंद उठाने वाले है तो, आप सभी के बहुत बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि आपके सफर को और भी दिलचस्प बनाने के लिए Vande Bharat Express Tickets में पूरे 75% की छूट का फ़ैसला लिया गया है। जिसके बारे में आज के लेख में हम आप सभी को जानकारी देंगे। जिससे आप सभी Vande Bharat Express Train में सभी यात्रियों के टिकट पर मिलने वाले 75% के छूट का लाभ उठा सकें।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

वहीं हम आप सभी को बता दें कि, देश की सबसे महंगी और तेज चलने वाली ट्रेनों में Vande Bharat Express Train आता है। साथ ही इस Train में सफर करने के लिए बहुत से लोग Waiting List में भी Booking करते रहते है। वहीं अब तक भारत की सेमी High Speed Train Category में चलने वाली भारत की सबसे महंगी Train वंदे भारत में करोड़ों लोग यात्रा कर चुके हैं।

वहीं मौजूदा वक्त में भारत में 25 Vande Bharat Express दौड़ रही हैं। हम आप सभी को ये भी जानकारी दें कि, सरकारी कर्मचारियों को Travel करने की इजाजत नहीं थी पर अब Modi Government ने उन्हें यह सौगात प्रदान की है अब सरकारी कर्मचारी भी Vande Bharat Train में Official सफर कर पाएंगे।

75% Off on Vande Bharat Express Tickets

Vande Bharat Express Train को समर्पित अपने इस लेख में बता दें कि, Finance Ministry के अंतर्गत आने वाले वित्त व्यय विभाग द्वारा जारी एक Office Memorandum के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों को Vande Bharat Express और Humsafar Express में सफर करने की स्वीकृति दे दी गई है।

इस नोटिफिकेशन के पश्चात अब सरकारी कर्मचारी अपने Tour, Training, Transfer और Retirement के लिए वंदे भारत ट्रेन और हमसफर एक्सप्रेस दोनों का ही यूज़ कर सकते हैं। यानी मूल तौर पर सरकारी अधिकारी अपने आधिकारिक दौरों में भी इसका यूज़ बिना किसी दिक्कतें से कर सकेंगे।

वित्त मंत्रालय ने दी मंजूरी

बता दें कि, भारत की सबसे तेज दौड़ने वाली वंदे भारत और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों के सरकारी दौरों में यूज़ को लेकर वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग (Department of Expenditure) ने एक Office Memorandum लागू किया, जिसमें कहा कि, वंदे भारत और हमसफर एक्सप्रेस दोनों को सरकारी अधिकारियों द्वारा

ऑफिशियल दौरे पर इस्तेमाल करने की स्वकृति देने के लिए वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने आपस में वार्तालाप किया, उसके पश्चात सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी। और अब से सरकारी कर्मचारी अपने दौरे, प्रशिक्षण, ट्रांसफर यहां तक कि, रिटायरमेंट तक सफर के लिए बिना किसी दिक्कत के तेजस एक्सप्रेस से परिभ्रमण कर सकते हैं।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link