इन शहरों में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने शहर का रेट : Business


Petrol Diesel Price Today : भारत में सरकारी तेल कंपनियां (Indian Oil Company) हर दिन पेट्रोल-डीजल की नई कीमत अपडेट (Petrol Diesel New Price) करती हैं। बता दें आज यानि 16 July, 2023 को पेट्रोल-डीजल के

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

नए रेट्स (Petrol Diesel Price Today) जारी कर दिए गए हैं. कई शहरों में दाम स्थिर बने हुए हैं तो कहीं घटे भी हैं. कई शहरों में इजाफा भी दर्ज किया जा रहा है, लेकिन चार महानगरों में आज तेल के दाम (Petrol Diesel Price) में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है।

इतने रुपये लीटर बीक रहा पेट्रोल डीजल

शहर का नाम पेट्रोल का दाम (प्रति लीटर) डीजल का दाम (प्रति लीटर)
दिल्ली ₹96.72/- ₹89.62/-
कोलकत्ता ₹106.03/- ₹92.76/-
चेन्नई ₹102.63/- ₹94.24/-
पटना ₹107.24/- ₹94.04/-
मुम्बई ₹106.31/- ₹94.27
अहमदाबाद ₹96.98/- ₹92.73/-
देहरादून ₹94.94/- ₹89.99/-
नोएडा ₹96.53/- ₹89.71/-
गुरुग्राम ₹97.10/- ₹89.96/-
लखनऊ ₹96.57/- ₹89.76/-
जयपुर ₹108.08/- ₹93.36/-

क्या है कच्चे तेल की कीमत?

आपको बता दें अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चे तेल की कीमत (Crude Oil Price) में आखिरी कारोबारी दिन भारी गिरावट दर्ज की गई है. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) 1.91% की कीमत के

साथ 75.42 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) 1.83 फीसदी की कमी के साथ 79.87 डॉलर प्रति बैरल पर है. ऐसे में कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर से नीचे लुढ़क गई है। (Latest Petrol Diesel Price).

ऐसे चेक करें अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम

आपको बता दें तेल कंपनियां (Indian Oil Companies) ग्राहकों (Customers) को SMS के जरिए शहरों और राज्यों के हिसाब से Latest Petrol Diesel Price चेक करने की Facility देती है। बताते चलें आज घर बैठे कुछ ही मिनटों में

इस काम को कर सकते हैं. Indian Oil के कस्टमर कीमत पता करने के लिए RSP<Dealer Code> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजें. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक <Dealer Code> लिखकर 9223112222 नंबर पर

भेज दें। वहीं HPCL के ग्राहक HPPRICE <Dealer Code> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. कुछ ही मिनटों में आपको अपने शहर के नये पेट्रोल-डीजल का दाम (Latest Petrol Diesel New Price) पता चल जाएगा।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link