Bihar Kanya Utthan Yojana 2025 Online Apply : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक के चार सत्र 2018-21, 2019-22, 2020-23 और 2021-24 में उत्तीर्ण करीब 1.36 लाख छात्राओं का रिजल्ट मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के नये पोर्टल पर अपलोड कर दिया है।
जल्द खोला जाएगा ऑनलाइन आवेदन पोर्टल, खाते में आएंगे 50 हजार रुपये
अब बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से जल्द ही बिहार ग्रेजुएशन पास स्कॉलरशिप 2025 के लिए छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करने हेतु पोर्टल खोल दिया जायेगा। जिन छात्राओं का रिजल्ट मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के नये पोर्टल पर अपलोड हो चुकी है, वे सभी छात्राएं जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी।
ये भी पढ़ें…
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ही बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से स्नातक पास छात्राओं के बैंक खातें में 50-50 हजार रुपए की राशि भेजी जाएंगी.
स्नातक पार्ट 3 के मार्कशीट सहित अन्य डॉक्यूमेंट यहां करना होगा जमा
वहीं, जिन छात्राओं का किसी कारणवश स्नातक का रिजल्ट मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के नये पोर्टल पर अपलोड नहीं हैं, उन्हें स्नातक पार्ट 3 के मार्कशीट सहित अन्य डॉक्यूमेंट बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू के कार्यालय में जमा करना होगा।
बताते चलें की, बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से स्नातक पास छात्राओं का रिजल्ट अपलोड करने के लिए जब पोर्टल खोला जायेगा, तो बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय की ओर से रिजल्ट अपलोड कर दिया जायेगा।
बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया है की स्नातक पास छात्राएं पोर्टल पर अपना रिजल्ट स्टेट्स देख सकती है. जिन छात्राओं का स्टेट्स में रिजल्ट अपलोड नहीं दिखा रही हैं, उन्हें BRABU के DSW ऑफिस में आवेदन जमा करना होगा.
100 से अधिक छात्राओं ने DSW ऑफिस में जमा किया आवेदन
बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 100 से अधिक स्नातक पास छात्राओं ने बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के DSW ऑफिस में आवेदन जमा किया है।
पेंडिंग रिजल्ट क्लियर कराकर आवेदन जमा कर रहीं छात्राएं
आपके जानकारी के लिए बताते चलें की बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक पार्ट 3 सत्र 2021-24 का रिजल्ट पिछले साल दिसंबर 2024 में जारी किया था. इसमें कई छात्राओं का रिजल्ट पेंडिंग हो गई थी
जिसके कारण BRABU प्रशासन से उनका रिजल्ट मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के नये पोर्टल पर अपलोड नहीं किया हैं, जनवरी तक पोर्टल खुला हुआ था. इसके बाद कई छात्राओं का रिजल्ट क्लियर हुआ, तब तक पोर्टल बंद कर दिया गया था।
कॉलेज से यूनिवर्सिटी तक का चक्कर लगा रही छात्राएं
छात्राओं ने बताया है की बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी प्रशासन की लापरवाही से रिजल्ट पेंडिंग हुआ. परीक्षा में देने के बाद भी उन्हें रिजल्ट में Absent बता दिया गया था. इसके बाद रिजल्ट सुधार करने में समय लग गया. वहीं, अभी भी कई छात्राएं अपना पेंडिंग रिजल्ट ठीक कराने के लिए कॉलेज से यूनिवर्सिटी तक का चक्कर लगा रही हैं।