इन 19 जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने मॉनसून पर दिया ये अपडेट : Weather


Bihar Weather Today : बिहार के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट (Bihar Rain Alert) जारी किया गया है। आपको बताते चलें की जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार (Chances Of Rain) जताए गए हैं। बिहार मौसम विभाग

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

यानि Bihar Weather Department ने 24 July, 2023 से 29 July, 2023 तक 19 जिलों में बारिश की संभावना (Chance Of Rain) जताई है। (Bihar Weather Today).

11 जिलों में येलो अलर्ट जारी

आपको बता दें उत्तर पश्चिम बिहार, उत्तर मध्य बिहार और उत्तर पूर्व बिहार के कई जिलों में बारिश और वज्रपात के आसार हैं। वहीं दक्षिण पश्चिम बिहार, दक्षिण मध्य बिहार, दक्षिण पूर्व बिहार में मौसम शुष्क रहेंगे।

वहीं इन इलाकों में 29 July, 2023 और 30 July, 2023 को बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम बिहार के 5 जिले और उत्तर पूर्व बिहार के 6 जिले यानी कुल 11 जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।

इन जिलों में बारिश के आसार

आपको बताते चलें पश्चिम और पूर्व चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया में में एक या दो स्थानों पर वज्रपात के साथ मेघगर्जन की संभावना (Chance Of Thunder With Thunder) जताई

गई है। वहीं सीतामढ़ी (Sitamarhi), मधुबनी (Madubani), मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur), दरभंगा (Darbhanga), वैशाली (Vaishali), शिवहर (Sheohar), समस्तीपुर (Samastipur) में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं।

यहां मौसम शुष्क रहने की संभवना

आपको बता दें Buxar, Bhojpur, Rohtas, Bhabua, Aurangabad, Arwal, Patna, Gaya, Sheikhpura, Nawada, Begusarai, Lakhisarai and Jehanabad में 24 से 27 July, 2023 तक मौसम शुष्क बनेंगे।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link