Work From Home: कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों से नहीं निकालते थे। सरकार की ओर से भी जरूरतना हो तो घर से बाहर निकालने के लिए मना किया गया था। इसी दौरान ‘वर्क फ्रॉम होम’ (Work From Home) कल्चर तेजी से प्रचलित हुआ। कोरोना काल बीतने के बाद भी कंपनियों के लिए अपने कर्मचारियों को ऑफिस बुलाकर काम कराना टेढ़ा साबित हुआ।
Work From Home की लगी आदत और महामारी के दर्द के कारण ज्यादातर कर्मचारी ऑफिस जाना ही नहीं चाहते थे। जब कंपनियों ने सख्ती करना शुरू किया तो बहुत से ईम्पलॉयीज ने तो नौकरी ही छोड़ा सही समझा। कुछ लोगों ने तो अब घर से ही काम करने की ‘ठान’ रखी है।
ऐसे लोगों के लिए अच्छी खबर यह है कि, कई कंपनियों ऐसी भी हैं जो अब Work From Home कल्चर को अपना लिया है। फ्लेक्सजॉब्स नाम की एक एजेंसी ने उन टॉप 30 कंपनियों की सूची जारी कि है, जो ‘Work From Home की चाह रखने वालों के लिए हैं।
इन कंपनियां भौगोलिक सीमाओं की बंदिशों को भी नहीं मानती और पूरी दुनिया के टैलेंट को अपने यहां काम करने का मौका दें रही हैं। आपको बता दें इन कंपनियों में ऑफिस जाने की झंझट को पूरी तरह खत्म कर दिया है। इसके अलावा शानदार सैलरी पैकेज और शिफ्ट चुनने की आजादी भी दें रही है।
यह भी पढ़ें: Squid Game Season 2 Release Date
इन लोगों को तरजीह
फ्लेक्सजॉब्स, Work From Home, हाइब्रिड और लचीली नौकरियां ढूंढने में सहायता करती है। आपको बता दें फ्लेक्सजॉब्स ने 30 शीर्ष कंपनियों की सूची तैयार के लिए 60,000 से अधिक ऐसी कंपनियों का विश्लेषण किया जो कहीं से भी काम करने की आजादी देती हैं। इस शोध में यह भी जानकारी जामने आया है कि, टेक्नोलॉजी, अकाउंटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, गेमिंग और स्टडी प्रोफेशनल्स की ज्यादा मांग है।
ये हैं टॉप 30 कंपनियां
- फ्लुएंटयू (FluentU)
- बायनेंस (Binance)
- क्रिमसन एजुकेशन (Crimson Education)
- ई2एफ (e2f)
- कॉन्सीनेसीज (Consensys)
- वेरा (Verra)
- योडो1 (Yodo1)
- कैरी 1 (Carry1st)
- कैश ऐप (Cash App)
- मैजिक मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप (Magic Media & Entertainment Group)
- ऑयस्टर एचआर (Oyster HR)
- वीवा (Veeva)
- स्टेटिक मीडिया (Static Media)
- विकिमीडिया फाउंडेशन (Wikimedia Foundation)
- क्रैकेन (Kraken)
- रिमोट टेक्नोलॉजी, इंक.( Remote Technology, Inc.)
- चेनलिंक लैब्स (Chainlink Labs)
- स्क्रीन रेंट (Screen Rant)
- कॉन्सीनेसीज (Consensys)
- क्रिमसन एजुकेशन (Crimson Education)
- ज़ापो बैंक (Xapo Bank)
- कोजीमील (Cozymeal)
- नेदरमाइंड (Nethermind)
- इनविजिबल टेक्नोलॉजीज (Invisible Technologies)
- स्टडी.कॉम (Study.com)
- सुपरसाइड (Superside)
- फिनिक्सियो (Finixio)
- केनोनिकल (Canonical)
- आउटलिएंट (Outliant)
- सोर्सग्राफ (Sourcegraph),
- हाइपिक्सल स्टूडियो (Hypixel Studios)
भारी-भरकम सैलरी पैकेज
आपको बता दें CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लेक्सजॉब के करियर एक्सपर्ट टोनी फराना का कहना है कि इन टॉप 30 कंपनियों में काम कर रहे कर्मचारियों को अच्छी सैलरी मिल रही है. चेनलिंक लैब्स और विकिमीडिया फाउंडेशन ने हाल के वर्षों में लगातार रिमोट, फ्लेक्सिबल जॉब्स दी हैं। बहुत सी कंपनियां रिमोट जॉब के लिए 83 लाख रुपये से अधिक का सालाना पैकेज ऑफर कर रही हैं।
हाल ही में विकिमीडिया फाउंडेशन ने Director of Engineering की पोस्ट के लिए एड दिया था। इस पद कर काम करने वाले को 1.3 करोड़ से 2.1 करोड़ रुपये सैलरी पैकेज दिया जाएगा। इसी तरह इनविजिबल टेक्नोलॉजीज ने सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर को 1.4 करोड़ का सालाना पैकेज ऑफर किया। अगर आप भी अपने लिए कोई वर्क फ्रॉम होम ढूंढ रहे हैं तो आप भी इन कंपनियों में आवेदन कर सकते हैं।
नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।