इसे कहते हैं… रब ने बना दी जोड़ी; रशिया की यूना को वृंदावन में मिला जीवनसाथी, रोमांचक है यह कहानी : News


वृंदावन को कौन नहीं जानता है धर्म नगरी वृंदावन करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक है क्योंकि वृंदावन श्री कृष्ण की नगरी है। कृष्ण भक्तों के लिए वृंदावन खास महत्व रखता है कृष्ण भक्तों की चाह होती है

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

कि वह अपने पूरे जीवन काल में एक बार वृंदावन जरूर देखें। वृंदावन के रोम रोम में श्रीकृष्ण बसे हैं एक बार जो यहां आ गया बस यहीं का होकर रह जाना चाहता है यहां देश से ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व से लाखों श्रद्धालु बड़े ही आस्था के साथ आते हैं।

और यहां आकर श्री कृष्णा और राधा रानी की सेवा करते हैं। ऐसी ही एक भक्त रशिया से वृंदावन श्री कृष्णा राधा रानी के दर्शन करने आई थी, पर फिर कुछ ऐसा हुआ कि वह यहीं की होकर रह गई।

हम आप सभी को बता दें कि, रशियन युवती को यहां एक लड़के से प्यार हो गया। दोनों को एक-दूसरे इतने पसंद आए कि बात शादी तक पहुंच गई। सात समंदर पार से कृष्ण की भक्ति ने यूना को वृंदावन ले आई. यहां उसकी मुलाकात 20 साल से रह रहे राजकरण से हुई, जो वृंदावन में रह कर अपने गुरु की आज्ञा से गायों की सेवा कर रहा है।

हिंदू रीति रिवाज से शादी की

यूना भी राजकरण साथ गायों की सेवा में शामिल हो गई और दोनों मिल कर गौ सेवा करने लगें। दोनों को धीरे-धीरे साथ में सेवा करते-करते प्यार हुआ और दोनों ने April 2023 में हिंदू रीति रिवाज के साथ दिल्ली में शादी कर ली।

अब दोनों साथ मिलकर दिन में गौ सेवा करते हैं और शाम को वृंदावन के इस्कॉन मंदिर (Iskcon Temple) के पास ही लोगों को धार्मिक पुस्तकें और चंदन लगाकर अपना पालन पोषण करते हैं. इन दोनों की जोड़ी देख कर स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालु भी अचंभे में पड़ जाते हैं

मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र भी पहना

हम आप सभी को बता दें कि, राजकरण ने शिक्षा प्राप्त नहीं की है और यूना रशिया से है जिसे हिंदी तक नहीं आती है। पर, फिर भी प्यार की भाषा होती ही ऐसी है कि, दोनों एक दूसरे की हर बात समझ जाते हैं. वैसे तो दोनों की उम्र में भी ज़्यादा फ़र्क़ नहीं है

यूना 36 साल की है, और राजकरण 35 साल के। यूना ने राजकरण से शादी के बाद पूरी तरह से ही भारतीय संस्कृति को अपना लिया है। गले में मंगलसूत्र भी पहनती है और अपनी मांग में सिंदूर भी लगाती है, यही नहीं पैरों में पायल और हाथों में चूड़ियां भी पहनती है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link