इस तरह चेहरे पर लगाएं कच्चा दूध, नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत : Life Style


Skin Care: आप सभी लोगों को तो पता ही है कि, दूध खानपान का एक अहम हिस्सा है। हमारे सेहत के लिए दूध काफी जरूरी है पर क्या आप जानते हैं कि, Skin के लिए भी यह फायदेमंद साबित होता है। दूध से Skin Exfoliate और Klang होता है, दूध के इस्तेमाल से चेहरे को नमी मिलती है

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

और चेहरे पर निखार नजर आता है खासकर कच्चे दूध (Raw Milk) को चेहरे पर लगाने के अनेकों फायदे होते हैं। आप सुबह अगर कुछ देर के लिए भी कच्चे दूध को चेहरे पर मल लें तो घंटो तक अपके Skin पर चमक नजर आती है. आज हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि, चेहरे पर कच्चा दूध किस-किस तरह से लगा सकते हैं

चेहरे पर कच्चा दूध कैसे लगाएं

हम आप सभी को बता दे की, चेहरे पर कच्चा दूध लगाने का सबसे अच्छा तरीका है इसे सीधे अपने चेहरे पर लगा ले। सुबह चेहरा पानी से साफ करें। इसके बाद एक कटोरी में कच्चा दूध निकालें और इसे हुई की सहायता से त्वचा पर लगा ले

3 से 4 मिनट दूध को चेहरे पर मलने के बाद आपके त्वचा से मैल छूटने लगेगा। यह Dead Skin Cells को त्वचा से हटाता है और आपके Skin को Glowing बनाता है। कच्चे दूध में आप चाहे तो गुलाबजल भी मिलाकर इससे चेहरा साफ कर सकते हैं।

दूध और केसर

आप सभी को बता दे कच्चे दूध में केसर (Kesar) डालकर आमतौर पर लोग पिते है इसके अलावा अलग-अलग पकवान भी बनाते हैं। पर, आप कच्चा दूध और केसर चेहरे पर भी मल सकते हैं। इसे लगाकर 10 से 15 मिनट रखें और फिर साफ़ पानी से चेहरा धो लें. त्वचा को ताजगी का एहसास होगा

दूध और शहद

कच्चे दूध और शहद का मिश्रण त्वचा ही नहीं बालों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होता है। त्वचा रूखी-सूखी हो या फिर मुरझाई और खुरदुरी नजर आए तो आप कच्चे दूध में शहद (Honey) मिलाकर लगा सकते हैं।

दूध और हल्दी

अगर आप भी अपने चेहरे के टैनिंग से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप इस नुस्खे को आजमा सकते हैं। एक कटोरी में दूध और थोड़ी सी हल्दी मिला लें। इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। त्वचा पर नजर आने वाले दाग-धब्बे हल्के होने लगेंगे।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link