Muzaffarpur School Closed : मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जिले में भीषण ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और प्ले स्कूल को 18 जनवरी 2025 तक बंद करने का फैसला लिया है.
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
आपके जानकारी के लिए बताते चलें की न्यायालय जिला दण्डाधिकारी, मुजफ्फरपुर द्वारा जारी ज्ञापांक 162 के तहत वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर /सभी अनुमंडल दण्डाधिकारी, मुजफ्फरपुर जिला / सभी थानाध्यक्ष, मुजफ्फरपुर जिला को इस आदेश की कॉपी भेज दी गई है.
ये भी पढ़ें…
डीएम सुब्रत कुमार सेन का आदेश : Muzaffarpur School Closed
मुजफ्फरपुर के सुब्रत कुमार सेन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत अत्यधिक ठंड को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 8 तक के वर्गों के संचालन पर रोक लगा दी है.
कक्षा 8 से ऊपर के वर्गों का संचालन : Muzaffarpur School Closed
मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन द्वारा जारी ऑफिशियल लेटर में यह स्पष्ट बताया गया है कि कक्षा 8 से ऊपर की सभी कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित की जाएंगी.
साथ ही, ऑफिशियल लेटर में यह भी बताया गया है कि बोर्ड परीक्षा से संबंधित सभी गतिविधियां पहले की तरह जारी रहेंगी. मुजफ्फरपुर के डीएम ने बताया है की यह आदेश 18 जनवरी 2025 तक प्रभावी रहेगा.
20 जनवरी से खुलेंगे स्कूल : Muzaffarpur School Closed
बता दें कि इससे पहले भी ठंड को देखते हुए मुजफ्फरपुर के डीएम ने स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया था. अब नए निर्देश के मुताबिक 19 जनवरी को रविवार है लिहाजा अब सभी सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और प्ले स्कूल की कक्षाएं 20 जनवरी से खुलेंगे.