इस दिन जारी होगा बिहार एसटीईटी रिजल्ट ! Direct Download Link


जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Bihar STET Result Release Date 2024 : Bihar School Examination Board- BSEB जल्द ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर Bihar STET Result 2024 जारी करेगा।

Bihar STET Result Release Date 2024 : आंसर की पहले ही हो चुकी है जारी

आपको बता दें कि Bihar School Examination Board- BSEB की तरफ से Bihar STET Answer Key 2024 पहले ही जारी की जा चुकी है। Bihar STET Paper 1 & 2 Answer Key 2024 जारी कर दी है।

Bihar stet result release date 2024
Bihar stet result release date 2024 : इस दिन जारी होगा बिहार एसटीईटी रिजल्ट! Direct download link

बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2024 से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें

Bihar STET Result Release Date 2024 : करीब 6 लाख अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार

Bihar School Examination Board- BSEB की मानें तो Bihar STET Paper 1 में तीन लाख 59 हजार 489 और Bihar STET Paper 2 के दो लाख 37 हजार 442 अभ्यर्थियों को नतीजों को बसेब्री से इंतजार है।

ये भी पढ़ें : CAT Driver Vacancy 2024 : 10वीं पास युवाओं के लिए यहां निकली ड्राइवर की नौकरी

हालांकि Bihar Board की ओर आधिकारिक तौर पर Bihar STET Result 2024 को लेकर कोई तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन कहा जा रहा है August 2024 Second Week में जारी किए जा सकते हैं।

Bihar STET Result Release Date 2024 : 11 जून से 19 जून तक हुई थी परीक्षा

आपको बता दें कि Bihar School Examination Board- BSEB की तरफ से Bihar STET Exam 2024 11 जून से 19 जून तक दो पालियों में निर्धारित केन्द्रों पर CBT के माध्यम से आयोजित की गई थी।

बताते चलें Bihar STET Admit Card 2024 पांच जून तक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अर्थात् Bihar School Examination Board- BSEB के ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए थे।

Bihar STET Result Release Date 2024 : क्वालीफाई मार्क्स क्या है?

आपको जानकारी के लिए बता दें की इस Bihar STET Exam 2024 में Qualify करने के लिए General Category के लोगों को क्वालीफाई के लिए 75 Mark’s लाना जरूरी है, इसमें दूसरे राज्य के भी अभ्यार्थी शामिल हैं।

Backward Class- BC के लिए 68.25 नंबर, EWS को 63.75 नंबर और OBC के 60 नंबर और SC, ST के लिए भी 60 नंबर लाने जरूरी हैं। वहीं महिला और दिव्यांग के लिए 60 नंबर Qualifying Number हैं।

Bihar STET Exam में पेपर 1 और पेपर 2 होते हैं। Bihar STET Paper 1 माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की भर्ती / Bihar Secondary School Teacher Recruitment के लिए आयोजित किया जाता है,

जबकि Bihar STET Paper 2 वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती / Bihar Senior Secondary Teacher Recruitment के लिए आयोजित किया जाता है।

ये भी पढ़ें : Bihar Police Constable Exam 2024 : क्या रद्द होगी सिपाही भर्ती परीक्षा? नकल की डील 50 हजार से 7 लाख तक, 34 गिरफ्तार

Bihar STET Result Release Date 2024 : लाइफटाइम होती है सर्टिफिकेट की वैधता

आपको बता दें कि Bihar STET Exam एक क्वालीफाईंग एग्जाम है। इस एग्जाम को देने के बाद आप Secondary Teacher Eligibility Test (STET) से राज्य में शिक्षक बनने के योग्य हो जाते हैं।

आपको बता दें की यह परीक्षा Bihar Board द्वारा आयोजित की जाती है। पेपर-1 व पेपर-2 में पास सभी अभ्यर्थियों को Bihar STET Pass Certificate जारी किया जाएगा जिसकी वैधता Lifetime होगी।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link