Sonepur Mela 2023 : बिहार के सोनपुर में हर साल की तरह इस बार भी फिर से एशिया का सबसे बड़ा सोनपुर पशु मेला इसी महीने 25 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। आपको बताते चलें की इस बार सोनपुर मेला 32 दिनों तक चलेगा. 25 नवंबर से शुरू हुआ यह मेला 26 दिसंबर 2023 को समाप्त होगा. 27 नवंबर 2023 को पहला शाही गज स्नान होगा.
3 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में लगता है यह मेला
आपको बता दें हरिहर क्षेत्र में सामान्यतः करीब 3 KM क्षेत्र में Sonepur Mela 2023 लगता है। इसमें 7 एकड़ मेला क्षेत्र रहता है जिसकी बोली लगती है और दुकानें आवंटित की जाती हैं। पिछले साल से शुरू Adventure Sports को इस बार बड़े पैमाने पर करने की योजना बनी है. इसके एजेंसी का चयन किया जा रहा है।
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
सुरक्षा और ट्रैफिक का पुख्ता इंतजाम होगा
पर्यटन निदेशक (Tourism Director) विनय कुमार राय ने बताया की तीन एकड़ क्षेत्र में घोड़ा बाजार, चिड़िया बाजार और हथकरघा से बने सामानों के स्टाल लगेंगे. इसके साथ ही घुड़दौड़, नौका दौड़ और कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया की सारण और वैशाली जिला प्रशासन द्वारा आपसी समन्वय स्थापित कर सुरक्षा और ट्रैफिक का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : बिहार में आरक्षण का फायदा सबसे अधिक इन जातियों को, सरकारी नौकरी पर पूरा कब्जा
20 स्विस कॉटेज बनाए जाने की योजना
पर्यटन निदेशक (Tourism Director) विनय कुमार राय ने बताया की विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए इस बार भी 20 Swiss Cottage बनाए जाने की योजना है. Sonepur Mela 2023 में चार एकड़ में सरकारी विभाग के पवेलियन और स्टॉल बनाए जाएंगे. यहां सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. इस बार कृषि प्रदर्शनी / Agricultural Exhibition खास रहेगी.
घोड़ा बाजार मेला का मुख्य आकर्षण केंद्र
पर्यटन निदेशक (Tourism Director) विनय कुमार राय ने बताया की आधुनिक तरीके यानि Modern Method से गन्ना उत्पादन की तकनीक बताई जाएगी. इसकी तैयारी भी बड़े पैमाने पर की जा रही है. पुलिस पवेलियन में पुलिस सेवा के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किए जाने की भी योजना है. पशु मेले में प्रतिबंधित पशुओं की खरीद बिक्री नहीं की जाती है.
परंपरागत तौर पर पशु मेला का आयोजन किया जाता है. घोड़ा बाजार मेला (Horse Market Fair) का मुख्य आकर्षण केंद्र होता है. पिछले साल करीब 5500 घोड़े आए थे. घोड़े की चाल की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाती है।
20 स्विस कॉटेज का निर्माण जारी
वहीं बिहार पर्यटन निगम यानि Bihar Tourism Corporation की ओर से पर्यटक ग्राम का निर्माण कराया जा रहा है. 20 Swiss Cottage का निर्माण चल रहा है. पर्यटन निगम के एमडी ने बताया की इसके लिए टेंडर किया जा चुका है और काम जारी है. यहां आवासीय सुविधा भी ममुहैया कराई जाएगी. इस तरह का भी निर्माण किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Bihar Niyojit Shikshak : अब आसानी से राज्यकर्मी बनेंगे नियोजित शिक्षक! बिहार बोर्ड लेगी परीक्षा
उन्होंने बताया की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी प्रतिदिन किया जाएगा. पिछले साल विदेशी पर्यटक कम आए थे लेकिन इस साल समय के साथ ही स्विस कॉटेज बनाने का काम शुरू हो गया है. उम्मीद है कि इस बार विदेशी पर्यटकों को Sonepur Mela 2023 अपनी तरफ आकर्षित करेगा.