Ajab Gajab News : दुनिया कितनी विचित्र है इसका अंदाजा (Guess) आपको सिर्फ इंसान (Only Human) को देखकर ही नहीं, जानवर और पेड़-पौधों (Animals And Plants) को भी देखकर लग सकता
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
है. हर जीव में कुछ न कुछ ऐसा अनोखापन (Unique) है जो सभी को हैरत (Astonishment) में डाल देता है. आज हम पेड़-पौधों (Plants) से जुड़ी एक हैरान (Astonished) करने वाली चीज की बात करेंगे। (Trending News).
पेड़ काटने पर इंसानों जैसा निकलता है खून
बताते चलें आपने गौर (Attention) किया होगा कि जब कभी आप कुछ पेड़ों को या पौधों को काटते हैं (Cut Trees Or Plants) तो उनके अंदर से अजीबोगरीब पदार्थ (Strange Substance) निकलते हैं।
बताते चलें कई में ये पदार्थ सफेद रंग (White Colour) के होते हैं जिन्हें बच्चे दूध समझ लेते हैं वहीं कई पेड़ों में गोंद जैसे पानी की तरह ट्रैंसपैरेंट पदार्थ (Transparent Substance Like Water) दिखते हैं।
पर दुनिया में एक ऐसा भी पेड़ जिसे काटने से पेड़ के अंदर से इंसानों जैसा खून (Human Blood) निकलता है. जब इंसानों को चोट लगती है या कहीं घाव हो जाता है तो उस जगह से खून (Blood Tree) निकलते लगता
है. पर दुनिया में एक ऐसा पेड़ भी है जिसके अंदर से इंसानों की तरह लाल खून (Bloodwood Tree) निकलता है। बताते चलें ये जानकर आपको अजीब (Strange) लग सकता है पर सच तो ये है कि ये पेड़ दक्षिण
अफ्रीका (South Africa) में पाए जाते हैं. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि पेड़ से खून की ही तरह लाल लिक्विड (Red Liquid) निकल रहा है. तो क्या वास्तव में इस पेड़ के अंदर भी इंसानों की तरह खून होता है?
‘ब्लडवुड ट्री’ है पेड़ का नाम
बताते चलें Bloodwood Tree के नाम से Famous इस पेड़ को Kiat Mukwa / Muninga भी कहते हैं. इसका साइंटिफिक नाम ‘Serocarpus Angolensis’ है. यह पेड़ Mozambique, Namibia, Tanzania and
Zimbabwe जैसे देशों में भी देखने को मिलता है. सिर्फ पेड़ को काटने पर ही नहीं, अगर इसकी डाली टूट जाए तो भी इसमें से इंसान के खून की तरह लाल पदार्थ (Red Liquid) निकलता है। बता दें कि ये खून नहीं एक तरल पदार्थ है।
पेड़ को लोग कहते हैं चमत्कारी
इस Bloodwood Tree को लोग चमत्कारी (Miraculous) कहते हैं क्योंकि इसकी मदद से दवाएं बनती हैं. यही नहीं, पेड़ के जरिए खून से जुड़ी बीमारियों को भी ठीक किया जाता है. दाद, आंखों से जुड़ी समस्याएं, पेट की बीमारी, मलेरिया
या गंभीर चोट को भी ठीक करने की शक्ति होती है. पेड़ की लंबाई 12 से 18 मीटर तक होती है. आपको बता दें कि पेड़ की लकड़ी काफी कीमती होती है और महंगी बिकती है जिससे फर्निचर (Furniture) आदि भी बनाए जाते हैं।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें