इस राज्य में टमाटर पहुंचा 250 के पार, जानें दिल्ली समेत अपने शहर का हाल : India


Tomato Price Today : उत्तराखंड (Uttrakhand) के कई जिलों में टमाटर के दाम (Tomato Price Today) करीब ₹200 किलो के पार पहुंच गए हैं। गंगोत्री धाम (Gangotri Dham) में टमाटर ₹250 प्रति किलो बिक रहा है, जबकि

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

उत्तरकाशी (Uttarkashi) में ₹180 से ₹200 तक उपलब्ध है। लगातार बारिश (Weather Today Update) और राज्य की राजधानी में सब्जियों की आपूर्ति में गिरावट के कारण कीमतें (Latest Tomato Price) आसमान छू रही हैं।

बता दें भारी बारिश के कारण शहर में सब्जियों की आपूर्ति में कमी आ गई है, जिसके परिणामस्वरूप उनकी कीमतें बढ़ गई हैं। इसलिए सिर्फ टमाटर ही नहीं बल्कि फूलगोभी, मिर्च और अदरक जैसी अन्य सब्जियों की कीमतें भी बढ़ गई हैं।

₹200 से ₹250 प्रति किलो बिक रहा टमाटर

Asian News International- ANI से बात करते हुए एक सब्जी बेचने वाले ने बताया, “इस क्षेत्र में टमाटर (Latest Tomato Price) अचानक महंगे हो गए हैं। उत्तरकाशी (Uttarkashi) में टमाटर (Tomato Price Today) की बढ़ती

कीमतों का खामियाजा उपभोक्ताओं (Consumer) को भुगतना पड़ रहा है। लोग इन्हें खरीदने को भी तैयार नहीं हैं। गंगोत्री, यमुनोत्री में टमाटर ₹200 से ₹250 प्रति किलो चल रहा है।” (Latest Tomato Price In India).

दिल्ली में 160 रुपये किलो बिक रही टमाटर

आपको बता दें दिल्ली में टमाटर का भाव (Tomato Price In Delhi) 160 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। मध्यवर्ग के कई परिवारों ने तो टमाटर खाना छोड़ दिया है। होटल और रेस्टोरेंट (Hotels & Restaurants) वालों ने भी टमाटर से तौबा कर

लिया है। घर में लोग सब्जी में टमाटर (Tomato Price Latest Update) नहीं डाल रहे हैं। अगर कोई 250 ग्राम टमाटर खरीदना भी चाह रहे हैं तो दुकानदार (Shopkeeper) मना कर दे रहा है।

इस साल कीमतों में पांच गुना हुई वृद्धि

आपको बताते चलें कुछ उत्पादक क्षेत्रों (Some Productive Areas) में भारी बारिश और पिछले महीने सामान्य से अधिक Temperature ने फसल के उत्पादन को प्रभावित किया, जिससे इस साल कीमतों में पांच गुना वृद्धि हुई।

टमाटर (Latest Tomato Price) आमतौर पर जून और जुलाई (June & July) के कम उत्पादन वाले महीनों में महंगे हो जाते हैं, लेकिन इस साल टमाटर का दाम (Tomato Price Today) असर बढ़ा-चढ़ा कर हुआ है।

दो हफ्ते में 566% तक उछला टमाटर का भाव

बताते चलें उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय (Ministry Of Consumer Affairs) की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक (According To Statistics) 22 June, 2023 से 6 July, 2023 के बीच टमाटर ने आसमान छुआ है।

महज दो हफ्तों में ही टमाटर के रेट (Latest Tomato Price) में 566 फीसद से अधिक का उछाल आया है। आंकड़ों के मुताबिक Delhi में 224.32 फीसद, Gurugram में 340%, Shimla में 210%, मंडी में 166.67, धर्मशाला में 176.67,

ऊना में 206.45, बिलासपुर 268.97 फीसद का उछाल केवल दो हफ्तो में आया है। जबकि, टमाटर के भाव चंबा में 232, हमीरपुर में 180, कुल्लू में 270.37, जम्मू में 282.14, कुपवाड़ा में 243.75, लुधियाना में 383.33, भटिंडा में 383.33,

इसके अलावा होशियारपुर में 493.75, लखनऊ (Lucknow) में 265, कानपुर (Kanpur) में 566.67, वाराणसी में 137.78 और आगरा में 566.67 फीसद का उछाल आया है। (Tomato Price Today).

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link