BRABU TDC Part 2 Pending Result 2023 Update : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय , मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में कॉलेजों की लापरवाही से स्नातक पार्ट 2 के छात्रों का रिजल्ट अटक रहा है। कॉलेजों द्वारा समय पर Practical Marks नहीं भेजने से छात्रों के रिजल्ट पेंडिंग हो रहे हैं।
दो हजार छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग
आपको बता दें की स्नातक सत्र 2021-24 के पार्ट टू के रिजल्ट में भी दस कॉलेजों के प्रैक्टिकल के नहीं आने से दो हजार छात्रों के Result Pending हो गये। BRABU के परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे ने बताया कि दस में से छह कॉलेजों ने Practical Number भेज दिए हैं, हालांकि चार कॉलेजों का अंक अभी तक नहीं आया है। पार्ट टू में हमलोग Zero Pending पर काम कर रहे हैं।
________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें
कॉलेजों की लेटलतीफी के कारण छात्रों का रिजल्ट फंसा
BRA Bihar University के परीक्षा विभाग के अनुसार, कॉलेजों को प्रैक्टिकल मार्क्स भेजने के लिए हर परीक्षा से पहले ईमेल आईडी दी जाती है, लेकिन कॉलेज उस आईडी पर Practical Marks नहीं भेजते हैं। BRABU Part 1 Result में भी कॉलेजों ने समय पर प्रैक्टिकल के अंक नहीं भेजे थे, जिससे छात्रों का रिजल्ट फंस गया था।
इससे पहले की परीक्षाओं में भी कॉलेजों की लेटलतीफी के कारण छात्रों का रिजल्ट फंसा। परीक्षा विभाग के कर्मियों ने बताया कि कई कॉलेज गलत Email ID पर प्रैक्टिकल के अंक भेज देते हैं। जिससे अंक समय पर नहीं मिल पाता है।