Parenting Tips : व्यस्त जीवन में माता-पिता दोनों के वर्किंग होने के कारण बच्चों के साथ उनका तालमेल सही से बैठ पाना बेहद मुश्किल हो गया है। जिससे नकारात्मक असर बच्चों के व्यवहार में साफ झलकता है। बच्चों को अच्छी परवरिश देना बहुत जरूरी है, परवरिश में कमी के कारण पैरेंट्स और बच्चों के बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग नहीं होती।
जो उनके और पेरेंट्स दोनों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। हम आज के अपने इस लेख में बच्चों के साथ पेरेंट्स को किस तरह व्यवहार करना चाहिए, इस विषय में पूरे विस्तार से जानकारी देंगे। आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु वासुदेव जग्गी। उनके बताए 5 टिप्स आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं।
सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें
बच्चों के साथ कैसा हो पेरेंट्स का व्यवहार
घर का माहौल हो खुशनुमा
सदगुरु कहते हैं बच्चे की बेहतर परवरिश के लिए घर का माहौल काफी अहम भूमिका निभाता है, आपके घर का माहौल खुशनुमा और प्यार भरा है, तो बच्चा मजबूत, निडर और साहसी बनेगा। घर का माहौल खराब होने से बच्चों के मन में डर और चिंता घर बना सकती है।
ये भी पढ़ें : Lakhpati Didi Yojna
अपने आप को बनाएं आकर्षित
हम आप सभी को बता दे कि, बच्चों का मन कोमल होता है, बच्चे उन्हीं के पास जाना पसंद करते हैं जो चीज उन्हें अट्रैक्ट करती है। इसलिए सद्गुरु वासुदेव जग्गी के अनुसार खुद को आकर्षित बना कर रखें, जिससे बच्चा आपकी ओर अट्रैक्ट हो।
बच्चों को करें सपोर्ट
गुरु वासुदेव जग्गी के अनुसार मां-बाप को अपने बच्चों को सपोर्ट करना चाहिए। आप बच्चों की तुलना में अधिक अनुभवी होते हैं। आप बच्चों के अच्छे मार्गदर्शक बन सकते हैं, इसलिए समय-समय पर बच्चों से बात करें और उन्हें अच्छे बुरे में अंतर बता कर सही मार्गदर्शन दें।
बच्चों को दें सच्चा प्यार
सदगुरु मानते है कि अपने बच्चों को निर्मल और सच्चा प्यार करें, सच्चा प्यार करने का मतलब यह नहीं है कि आप अपने बच्चों की हर ख्वाहिश को पूरी करें। सच्चे प्यार का मतलब है आप अपने बच्चों के लिए वो करें जो उनके लिए सही और जरूरी हो जो उन्हें सही रास्ते पर आगे बढ़ने में सहायता करे।
ये भी पढ़ें : Career Option After B.Tech In Computer Science
बच्चों के सामने रहे खुश
सदगुरु कहते हैं माता-पिता के व्यवहार का बच्चों के ऊपर गहरा असर पड़ता है, इसलिए अगर आप बच्चों के सामने खुश, समझदार और एक मस्तमौला पर्सनैलिटी के रूप में रहेंगे, तो आपके बच्चे आपसे आकर्षित होंगे, उन्हें आपके अलावा किसी और की जरूरत नहीं पड़ेगी। और वे हर चीज आपसे पूछ कर ही करेंगे।